सारा ने 16 मिनट में अरबी भाषा में लिखे सभी राज्यों के नाम, बनाया यह ख़ास रिकॉर्ड

Sahab Ram
2 Min Read
सारा ने 16 मिनट में अरबी भाषा में लिखे सभी राज्यों के नाम

पानीपत की सारा ने 16 मिनट में अरबी भाषा में लिखे सभी राज्यों के नाम, सारा  ने बनाया यह ख़ास रिकॉर्ड

 

पानीपत | हरियाणा के पानीपत जिले के आर्य कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्रा सारा खान ने कॉलेज के साथ- साथ अपने शहर पानीपत और प्रदेश का नाम भी रोशन किया है. दरअसल, सारा ने “इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड” बनाया है. कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने छात्रा सारा खान को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

 

सारा खान ने कही ये बात

सारा खान ने बताया कि यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी, क्योंकि वह खुद पढ़ाई करती हैं. वह बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती हैं और इस बीच यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने हर दिन 3 घंटे कड़ी मेहनत की है. सारा काफी खुश है क्योंकि उनके इस कदम से काफी नाम हुआ है

 

सारा  ने बनाया ये रिकॉर्ड

जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश गाहल्याण ने बताया कि बीएएमसी द्वितीय वर्ष की छात्रा सारा खान ने 16 मिनट 26 सेकेंड में भारत के सभी राज्यों के नाम अरबी भाषा में लिखकर “इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स” में कीर्तिमान बनाया है. पहले इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में यह रिकॉर्ड 1 घंटा 7 मिनट का था, लेकिन सारा खान ने यह रिकॉर्ड 16 मिनट में बनाया है.

दिनेश गाहल्याण ने बताया कि सारा विभाग द्वारा संचालित एसीपी नेटवर्क प्रेरणा अखबार में भी सक्रिय रूप से काम करती हैं. सारा पहले भी कई तरह की प्रतियोगिताओं में अवॉर्ड जीत चुकी हैं

पानीपत की सारा ने 16 मिनट में अरबी भाषा में लिखे सभी राज्यों के नाम, सारा  ने बनाया यह ख़ास रिकॉर्ड

Breaking News

 

Share This Article
Leave a comment
x