क्या फिर से बंद होंगे स्कूल? ठण्ड को देखते हुए जाने सरकार का यह बड़ा ऐलान
चंडीगढ़ :- ठंड का कहर अभी भी जारी है। जिससे लोग घर में रहने को मजबूर हैं। हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने सभी को प्रभावित किया है। ठंड के चलते बच्चों की स्कूल की छुट्टियां भी आगे बढ़ा दी गई हैं। अगर हरियाणा की बात करें तो हरियाणा में सरकार ने ठंड को देखते हुए छुट्टियों को 21 जनवरी 2023 तक बढ़ा दिया है.
अन्य बच्चों की छुट्टियां अभी 21 जनवरी तक
हालांकि 10वीं और 12वीं कक्षा के बच्चों को स्कूल जाना है। क्योंकि उनकी बोर्ड परीक्षाएं हैं और पढ़ाई प्रभावित नहीं होनी चाहिए। अन्य बच्चों की छुट्टियां अभी 21 जनवरी तक हैं।
अगर पंजाब की बात करें तो पंजाब में चंडीगढ़ प्रशासन ने कक्षा 8 तक के बच्चों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं. क्योंकि पंजाब में भी इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिससे आम जनता प्रभावित हो रही है।
बिहार में भी सर्दी के प्रकोप को देखते हुए 14 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए थे. हालांकि, 12वीं तक के स्कूल फिर से खुल गए हैं.
बीकानेर जिले में 18 जनवरी तक स्कूल बंद
राजस्थान की बात करें तो राजस्थान में भी ठंड का प्रकोप जारी है. जिसके चलते बच्चों की स्कूल की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। बता दें कि राजस्थान के बीकानेर जिले में 18 जनवरी तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। साथ ही उदयपुर में भी 18 जनवरी तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं।