Whatsapp New Update : व्हाट्सएप में जुड़ने वाले है, कुछ नए फीचर
नई दिल्ली : WhatsApp ने पिछले कुछ दिनों में कुछ फीचर्स पेश किए है जो यूजर्स को ग्रुप्स में बातचीत करते समय एक अलग आनंद दे रहे है. WhatsApp ने मैसेजिंग ऐप में आने वाले नए अपडेट देने की घोषणा करी है. इसमें प्लेटफॉर्म ग्रुप के लिए नई चीजे जारी की जाएंगी. इससे एडमिन को इस बात पर अधिक कंट्रोल देगा कि कौन ग्रुप में शामिल हो सकता है और कोन नही। इस अपडेट से आपके लिए यह पता लगाना भी आसान हो जाएगा कि आपके और किसी अन्य व्यक्ति के बीच कौन-कौन से ग्रुप कॉमन है. आपको इस न्यू अपडेट के बारे में विस्तार से बतायेगे.
ये अपडेट भी दिए जाएंगे
इस नये अपडेट के साथ कंपनी एडमिन को ग्रुप की प्राइवेसी पर ज्यादा कंट्रोल प्रदान करना चाहती है . यह एडमिन को इतनी क्षमता देगी कि कौन ग्रुप में जुड़ सकता है और कौन नहीं. एक एडमिन अपने ग्रुप में इनवाइट लिंक को साझा स्वयं कर सकेगा और किसी के कम्युनिटी में अपने ग्रुप को शामिल करने मे सक्षम होगा.
अपडेट से कॉमन ग्रुप का पता लग सकेगा
WhatsApp मैं जो दूसरा फीचर जोड़ा जाएगा उसकी क्षमता यह होगी कि एक यूजर और किसी अन्य यूजर के बीच कौन सा ग्रुप कॉमन है. कम्युनिटीज और उनके बड़े ग्रुप के विकास के साथ यह सरल बनाना चाहते हैं कि आप कौन सा ग्रुप किसी अन्य यूर्जर के साथ समान है और आपको कॉमन ग्रुप का पता लग जाएगा.
यह अपडेट जल्द ही लागू होगा
यह सुविधाएं आने वाले कुछ हफ्तों में विश्व स्तर पर शुरू होने वाली है. प्लेटफॉर्म का खुलासा किया गया है कि यूजर्स का सबसे ज्यादा ग्रुप चैटिंग फीचर के लिए और ज्यादा टूल्स जोड़ता रहेगा.