ये है भारत की सबसे पॉपुलर भेसो की नसल, दूध देने के मामले में तोड़ देती है रिकॉर्ड

भारत की सबसे पॉपुलर भेसो की नसल

दूध देने के मामले में तोड़ देती है रिकॉर्ड

सबसे ज्यादा दुध देने वाली 5 नस्ले

बन्नी भैंस नसल गहरे काले और कभी-कभी हल्के भूरे रंग की भी देखने को मिल सकती है 

चिल्का भैंस नसल: इस भैंस का रंग भूरा और काला होता है 

मेहसाना भैंस नसल:मध्यम आकार वाली यह भैंस 500 से 600 लीटर दूध का उत्पादन देती है 

मुर्रा भैंस नसल:इस नस्ल की भैंस का रंग गहरा काला होता है और पूँछ व खुर के निचले हिस्से पर सफ़ेद धब्बे पड़े होते है 

नागपुरी भैंस नसल:इस नस्ल की उत्पादन क्षमता प्रति व्यात 700 से 1200 liter होती है इसकी कीमत 70 हजार रुपये से शूरु होती है 

ये पोस्ट आप हमारी न्यूज़ वेबसाइट Haryana News Today पर पढ़ रहे है