मारुति सुजुकी लेकर 1रुपए डाउन पेमेंट ऑफर, ऑल्टो, वैगनआर हुई 64000 रुपए सस्ती

भारत के मार्केट में सस्ती गाड़ियां लाने का कई कंपनियां दावा करती हैं. बहुत सारे फीचर्स के साथ मार्केट में इन्हें लॉन्च भी किया जाता है 

लेकिन Maruti Suzuki को पीछे छोड़ने में कोई भी कंपनी अभी तक सफलता हासिल नहीं कर पाई है 

कंपनी मारुति सुजुकी ने लोगों के लिए फिर से सबसे सस्ती गाड़ी देने का एक और ऑफर शुरू कर दिया है 

जिसमें वे लोग गाड़ियों को खरीद सकेंगे जो एक मुस्त पैसा जमा नहीं कर पाते हैं 

इस नए ऑफर में मारुति सुजुकी ने महज ₹1 की डाउन पेमेंट ऑफर में गाड़ी ले जाने का ऑप्शन दिया है 

इसके तहत कंपनी अपनी बेहतरीन गाड़ियां केवल ₹1 के डाउन पेमेंट पर लोगों को 100% लोन देकर उनके नाम कर देगी 

मारुति सुजुकी ने गाड़ियों के मॉडल के ऑफर में 64000 तक का डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है, इसका मतलब है कि आपको गाड़ी की असल कीमत से ₹64000 कम देने होंगे

बात करते हैं मारुति की उन गाड़ियों के मॉडल के बारे में जिनके ऊपर यह ऑफर लागू होता है 

इनमें सबसे पहला नाम मारुति Alto K10 का है, जिसके बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली फैमिली गाड़ी WagonR है