क्रेडिट कार्ड से स्कैन करके कर सकेगे Payment, उपभोक्ताओं को मिलेंगे ये 5 फायदे
Ease-My-Deal ने हिंदुस्तान की पहली Scan & Pay Via Credit Card की सर्विस को शुरू कर दिया है
इस सुविधा में किसी भी QR CODE, UPI ID, या फिर किसी भी बैंक अकाउंट पर क्रेडिट कार्ड को ट्रांसफर भी कर सकेंगे
Ease-My-Deal के मुताबिक इस सर्विस का इस्तेमाल करने पर ने केवल यूजर्स के क्रेडिट स्कोर में बदलाव होगा
बल्कि
भविष्य में उनको आसानी से Loan भी मिल पायेगा
इससे अलग इस सर्विस के यूजर्स को 5 गुना तक के रिवॉर्ड्स , 90 days तक इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट पीरियड , आसान कैशबैक और सरप्राइज स्क्रैच कार्ड की भी सुविधा भी मिल सकेगी
मौजूदा वक्त में यह सर्विस केवल होम रेंट, वेंडर रेंट, ऑफिस या दुकान का किराया, स्कूल व कॉलेज फीस, पढ़ाई की फीस
सोसाइटी मेंटेनेंस, प्रॉपर्टी टोकन और एजेंट से जुड़े ट्रांजैक्शन के लिए ही उपलब्ध है. कंपनी ने यह कहा है कि इस सर्विस के लिए किसी भी
MasterCard, RuPay, Visa, अमेरिकन एक्सप्रेस या डायनर्स क्लब क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है
डेबिट कार्ड EMI और कार्डलेस EMI के जरिए से स्कैन और पेमेंट की सर्विस शुरू करके अपने कस्टमर्स का दायरा बढ़ाने की प्लानिंग कर रही है