Weather Update Today: हरियाणा समेत इन राज्यों में अगले तीन दिन तक हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी
नई दिल्ली:- Weather Update Today, भारत की राजधानी में करीब डेढ़ महीने बीत जाने के बाद शनिवार को कई इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग के द्वारा बताया गया की दिल्ली में कुल 4.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. कुछ इलाकों में ओले पड़ने की खबर भी सुनी. बारिश में मध्यम उत्तर की ठंडी हवा चलने के कारण पिछले कुछ दिनों के मुकाबले तापमान में अधिकतम करीब 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई.
मार्च महीने में शनिवार का दिन सबसे ठंडा रहा. मौसम विभाग के अनुसार रविवार के साथ-साथ अगले 3 दिनों तक कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के द्वारा रविवार और सोमवार को इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कुछ इलाकों में मध्यम स्तर की बारिश भी होने की संभावना है.
हिसार सहित हरियाणा के अन्य जिलों में भी हो सकती है बारिश
बता दे की शनिवार को हरियाणा के लगभग सभी जिलों में कही कम तो कही ज्यादा बारिश हुई है. जहा भिवानी में बारिश के बाद सड़को पर पानी जमा हो गया तो वही एक दिन पहले हिसार और करनाल में ओले पड़नी की खबर आयी है. बारिश के देखते हुए किसानो के चहरो पर चिंता की लकीर साफ़ देखने को मिल रही है.
आज बढ़ सकती है हवा की रफ्तार
Sunday को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना बनी हुई है. सोमवार को लगभग 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.
पहली बार पंहुचा 25 डिग्री तापमान
इस महीने का यह पहला मौका है जब अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा, हालांकि सुबह न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस लगभग अधिक है. सीधी रोड में अधिकतम तापमान 23.6 मयूर विहार में 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इसके 1 दिन पहले दिल्ली में अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया था.
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विभोग सक्रिय होने से दक्षिणी राजस्थान उत्तरी गुजरात और उत्तर पश्चिम राजस्थान के साइक्लोनिक सरकुलेशन बने होने और उत्तर पूर्व अरब सागर से उत्तर पूर्व राजस्थान तक बने होने के कारण दिल्ली सहित कई इलाकों में बारिश हुई. शुक्रवार रात से ही मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया था शनिवार सुबह 8:30 बजे तक दिल्ली में 2 मिलीमीटर बारिश और सुबह 8:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक दिल्ली में 2.2 मिलीमीटर बारिश हुई. आया नगर में सबसे अधिक 8.4 मिलीमीटर पालम में 3 मिलीमीटर लोधी रोड मयूर विहार में 3 मिलीमीटर बारिश हुई. आईटीओ के आसपास हल्की ओले भी पड़े.
हालांकि मौसम विभाग ने दिल्ली में ओले पड़ने की पुष्टि नहीं की है. दिल्ली में इससे पहले 30 जनवरी को बारिश हुई थी फरवरी में 1 दिन भी बारिश नहीं हुई.
बारिश के बाद तापमान बढ़ने से फसल को सकता नुकसान
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा के प्रधान विज्ञानी डॉ जेपीएस डबास ने कहा कि जहा ओले पड़े वहां फसल को नुकसान होगा. सरसों की फसलकटने को तैयार है. बारिश के बाद तापमान अचानक बढ़ने पर सरसों की फसल को नुकसान होगा. जहा गेहूं की बुवाई देर से हुई वहीं गेहूं की फसल को फायदा होगा. सब्जियों की बेल वाली फसलों को बारिश से नुकसान होगा इसलिए किसानों को सचेत रहने की काफी जरूरत है.
ये पोस्ट आप हमारी न्यूज़ वेबसाइट Haryana News Today पर पढ़ रहे है. अगर आपको आगे भी हमारे द्वारा लिखी पोस्ट पढ़नी है तो ऊपर दिए गए Whatsapp Group को Join करे और पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. किसी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए हमें कमेंट करे.