Join Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
चंडीगढ़

किसानो की मेहनत पर फिरा पानी, बे मौसम बरसात के कारन फसलों में बड़ी हानी

चंडीगढ़:- शुक्रवार शाम से सुरु हुयी बारिश आज भी रुकने का नाम नहीं ले रही. मौसम में बदलाव के साथ साथ किसानो की मेहनत पर भी पानी फिरता नज़र आ रहा है. बगैर मौसम बारिश और ओले के कारण किसानों को बहुत ही ज्यादा फसल में नुकसान हो रहा हुआ है. ख़राब फसल को देख कर किसान बहुत ही दुखी है. बगैर मौसम के हुयी इस बारिश के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है.

OLAVARSHTI

खाद के लिए धक्के, कड़कती ठंड में पानी की मेहनत गई बेकार

जब हमारी टीम ने एक किसान से बात की तो किसान बोले मेरे हिस्से में 3 बीघा खेती है जिसमें मैंने गेहूं की बुवाई की थी.खेत की जुताई खाद दवाई बीच अमित कटाई पर बहुत ज्यादा खर्चा किया था. किसान के पास पैसे न होने के कारण उसने पैसे उधार उठाए थे और फिर अपनी फसल को हुआ था. जब फसल पककर तैयार हुई तो किसान फसल काटने की तैयारी में लगे हुए थे.और तेज हवाएं चली और उसके साथ बारिश हो गई. किसानों का कहना है कि खेत में नुकसान इस तरह से हो चुका है की फसल की लागत का चौथा हिस्सा भी फसल की पैदावार से नहीं मिलेगा.

बड़े नेता और बड़े अफसर अभी शांत है

भिंड जिले का किसान अपनी खेती नष्ट होने के कर्ज तले कहरा रहा है .उसकी आंखें नम हो चुकी हैं वहीं जिले के जनप्रतिनिधियों का क्षेत्र के किसान में प्रति कितना प्रेम है.यह भी साफ नजर आ रहा है जब तक कोई किसान चौपाल, खेत,खलियान तक नहीं पूछता किसान की फसल बारिश की वजह से पानी में खेतों में तैरती दिखी इसके बाद भी नेता से लेकर अफसरों सभी शांत बैठे हैं.

Tushar Tanwar

नमस्कार मेरा नाम तुषार तंवर है. मैं 2022 से हरियाणा न्यूज़ टुडे पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रहा हूं. मैंने आर्ट्स से बी ए की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करता हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब और ऑटोमोबाइल से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुँचाता हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं साथ ही नई गाड़ियों के बारे में जानकारी मिलती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button