Join Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
गैजेट

Netflix, Prime, Hotstar सहित सभी OTT प्लेटफॉर्म पर देखे अनलिमिटेड वेब सीरीज़, सिर्फ इतने रुपए में मिलेगा साल भर का सब्सक्रिप्शन

गैजेट डेस्क:- OTT प्लेटफॉर्म के आने से एक कांटेक्ट देखने वाले यूजर्स की पूरी दुनिया बदल गई है. Amazon Disney + Hotstar, Sonyliv और दूसरे OTT प्लेटफॉर्म के पास कई सब्सक्रिप्शन प्लांस मौजूद हैं. हिना प्लान के साथ यूजर्स मोबाइल टीवी लैपटॉप टेबलेट जैसी स्क्रीन पर कांटेक्ट स्ट्रीम कर सकते हैं, यदि आप भी कम बजट वाले Amazon Prime Netflix Hotstar आदि के सब्सक्रिप्शन प्लान चाहते हैं तो हमने एक लिस्ट बनाई है. चलिए जानते हैं इन सभी OTT प्लेटफॉर्म के मोबाइल प्लान के बारे में.

gadget desk

Amazon Prime Video Mobile Plan

Amazon के स्मार्टफोन प्लान की कीमत ₹599 है. इस प्लान को कंपनी ने प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का नाम दे दिया है, और यह केवल भारत में उपलब्ध है नए मोबाइल प्लान की कीमत ₹599 है और यह 1 साल की वैलिडिटी के साथ मिलता है. इस प्लान के साथ सिर्फ एक यूजर है 1 साल तक प्राइम वीडियो ऐप चला सकता है. रेगुलर प्राइम मेंबरशिप की तरह इस प्लान में भी फ्री Amazon Delivery, Amazon Music और मल्टी यूजर एक्सेस आदि नहीं मिलता है.

Netflix Mobile Plan

भारत में उपलब्ध ₹149 वाला Netflix मोबाइल प्लान सबसे किफायती प्लान में से एक है. Netflix के इस प्लान में 480 पिक्सल रेजोल्यूशन पर HD क्वालिटी में कॉन्टेंट देखा जा सकता है. इस मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ अपने मोबाइल फोन और टेबलेट पर Netflix कंटेंट को स्टीम कर सकते हैं.

Disney + Hotstar Mobile Plan

मोबाइल डिवाइस के लिए Disney+Hotstar के पास मंथली और एनुअल दोनों प्लान उपलब्ध है. 3 महीने वाले प्लान की कीमत ₹149 है जबकि 1 साल की वैलिडिटी वाले प्लान का दाम ₹499 है, हालांकि दोनों प्लान के साथ यूजर्स एक समय में एक ही डिवाइस पर लॉग इन कर सकते हैं, नहीं डिवाइस में लॉग इन करने पर पुरानी डिवाइस पर अकाउंट लॉग आउट हो जाता है. बता दें कि यह दोनों प्लान ऐड स्पॉटेड है.

SonyLIV Mobile Plan

इस मोबाइल प्लान की कीमत ₹599 है, यह प्लान 1 साल की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध होता है. इस प्लान के साथ एक समय पर एक ही डिवाइस में लॉगिन किया जा सकता है. इस प्लान में 720 पिक्सेल रिजर्वेशन पर कांटेक्ट स्टीम किया जा सकता है, Sony Liv पर मूवी, टीवी, सीरियल और अनेक वेब सीरीज जैसा कांटेक्ट देखने के लिए उपलब्ध होता है.

Voot Select Mobile Plan

भूत सिलेक्ट के ₹299 वाले मोबाइल प्लान की वैलिडिटी 1 साल है। इस प्लान में एक मोबाइल डिवाइस पर एक समय में कांटेक्ट देखा जा सकता है, प्लान में कांटेक्ट को 720 पिक्सेल पर स्टीम किया जाता है. इस मोबाइल प्लान में यूजर्स मूवी स्पोर्ट्स समेत वेब शो देख सकते हैं.

Tushar Tanwar

नमस्कार मेरा नाम तुषार तंवर है. मैं 2022 से हरियाणा न्यूज़ टुडे पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रहा हूं. मैंने आर्ट्स से बी ए की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करता हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब और ऑटोमोबाइल से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुँचाता हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं साथ ही नई गाड़ियों के बारे में जानकारी मिलती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button