Viral Video : वायरल हो रहे मजेदार वीडियो में गधे को दिखा दिया उसी का चेहरा, फिर जो नजर आया हंसते चले जाएंगे, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो
नई दिल्ली: Viral Video, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अपने वीडियोस पर लाइको रिव्यु पाने के लिए लोग कभी-कभी ऐसा कुछ करने को तैयार हो जाते हैं. जिसमें की उसको देखकर हंसी तक रोकना मुश्किल होता है. अभी एक शख्स का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसने मशहूर होने के लिए ये वीडियो बनाया है. गधे के साथ किया कुछ ऐसा जिसे देखकर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पाएगा. यह मजेदार वीडियो अभी तक लाखों की तादाद में लाइक हो चुकी है. नेटीजन भी इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
गधे को दिखाया सीसे में उसी का चेहरा
कुछ सेकंड के वीडियो में देख सकते है कि गधा खुले आम मैदान में घूम रहा है. मालूम होता है कि वह भोजन की तलाश में है कि तभी एक शख्स उसके करीब पहुंच जाता है. उसके हाथ में एक बड़ा सा सीसा भी है. शख्स ने उसी सीसे को गधे के सामने रख दिया अब शीशे में खुद का चेहरा देखने के बाद गधा जो रिएक्शन देता है. देखकर कभी भूल नहीं पाएंगे.
कुछ समझ नहीं पाया गधा
दरअसल सीसे में खुद का चेहरा देखने के बाद गधा एक पल के लिए रुक जाता है. उसके समझ नहीं आता है कि क्या किया जाए. लेकिन एकाएक गधा एक्टिव हुआ और अपना चेहरा आईने के बिल्कुल करीब ले आया लगा के सामने नजर आ रही थीं उसके साथ ही की है. अब सामने अपने साथी को देखकर गधा जोर-जोर से रेंगता है. यहाँ शीशे को पकड़ कर खड़ा शख्स खुद की हंसी नहीं रोक पा रहा है. गधा अभी भी बुरी तरह रेंगता है, और प्रेम में यह एक ऐसा दृश्य है कि जो किसी को भी हंसने पर मजबूर कर देगा.
ये वीडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर धूम मचा रहा है
गधे के साथ मजाक करने का शख्स का यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर अपने धूम मचा रहा है. इसे इंस्टाग्राम पर beautiful -new- pix नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है. वीडियो पर नेटीजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. ऐसे ही एक यूजर ने एक कमेंट कर लिखा ‘बेचारा कंफ्यूज हो गया’और एक यूजर ने लिखा ‘बेचारे को अपने साथी की याद आ गई’ ऐसे ही अन्य यूजर्स ने कई मजेदार कमैंट्स भी किए हैं.