Viral Video: पहाड़ी पर भागते देखे गए ‘भूत’, शिकार को देखते ही बढ़ा दी रफ़्तार, देखने वाले हो गए हैरान
इंटरटेनमेंट डेस्क:- Social Media पर जानवरों से जुड़े अक्सर ही कई Viral Video जैसे देखने को मिल जाते हैं जो आपको हैरान भी करेंगे और महत्वपूर्ण जानकारी से रूबरू भी करवाते हैं कई बार जंगली जानवरों की मूल प्रवृत्ति यानी शिकार और जीवन का संघर्ष देखकर आपके रोंगटे भी खड़े हो सकते हैं, तो कई बार कुछ जानवरों की तेजी फुर्ती और चालाकी देखकर लोग प्रभावित भी हो जाते हैं और ऐसे वीडियोस बार-बार साझा करने को मजबूर हो जाते हैं सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिस कई अलग-अलग प्लेटफार्म से सिर्फ ना साझा किया गया बल्कि उसे देखने वाले लोग वीडियो को बार बार भी देख रहे है जिसमें स्नोलेपर्ड कर रहा है शिकार.
ट्विटर अकाउंट @the_wildindia पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया है जिसमें पहाड़ी भूतों को भागते हुए देखकर आप दंग रह जाएंगे जैसे-जैसे कैमरा जूम होता गया वैसे वैसे ही नजर आने वो शातिर शिकारी जो ऊंची पहाड़ी से अपने शिकार पर घात कार्य कर भागते हुए नजर आए, असल में पहाड़ों के शेर ‘भूत’ ही कहलाते हैं जिनकी रफ्तार देखने लायक होती है.
Ghost of the mountains. Most Agile hunters. Snow leopard hunting near Ullay a Shyapu Ladakh Urial on 13th March. Sharing as received. pic.twitter.com/XginjJNOSS
— The Wild India (@the_wildindia) March 15, 2023
शिकारी के पीछे भागते दिखे पहाड़ी शिकारी
तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में आपको एक शख्स अपने कैमरे की नजर से आपको दिखा रहा है, ऊंची पहाड़ियों के वह नजारे, जहां जैसे-जैसे कैमरा जूम हो गया, वैसे वैसे कुछ आकृतियां तेजी से यहां वहां भागती हुई नजर आई और जैसे ही क्लोज अप शॉट नजर आया दिखे देर सारे ‘पहाड़ी भूत’ जो तेजी शेर शिकार के पीछे भाग रहे थे, असल में हिम तेंदुआ यानी की स्नो लेपर्ड को ‘पहाड़ों का भूत’ भी कहा जाता है जो अपने से कारों के पीछे ऐसे भाग रहे थे जिसे आप देखकर दंग रह जाएंगे.
पहाड़ पर भागते स्नोलेपर्ड की रफ्तार ने किया हैरान
हिम तेंदुआ की शिकार वाले वीडियो में पहाड़ों की बहुत तेजी से भागते दिखाई दे रहे हैं इस दौरान बचकर भागने और भागते हुए जानवर को पकड़ने के देश में वो अचानक पहाड़ से गिरे लेकिन झट से खड़े होकर अपने मकसद में कामयाब होते हुए भी दिखाई दिए शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है- ‘पहाड़ों का भूत.सबसे फुर्तीले शिकारी. 13 मार्च को उल्ले ए श्यापू लद्दाख यूरियाल के पास हिम तेंदुए का शिकार किया’. वीडियो को कई अधिकारियों ने भी अपने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था फिलहाल ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.