Jugaad Video: स्पैम कॉल्स से हैं परेशान ? तो अपनाएं ये देसी जुगाड़, फिर कभी नहीं आएंगे स्पैम कॉल्स, देखें वीडियो

 सोशल मीडिया में एक और जुगाड़ वीडियो वायरल हो रहा है। स्पैम कॉल्स से आप भी परेशान हैं तो ये जुगाड़ आपके काम आ सकता है।
 
viral video

Jugaad Video: सोशल मीडिया में एक और जुगाड़ वीडियो वायरल हो रहा है। स्पैम कॉल्स से आप भी परेशान हैं तो ये जुगाड़ आपके काम आ सकता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि मोबाइल पर एक कॉल आई है और रिंग बज रही है।

 तभी महिला मोबाइल पर कॉल रिसीव करके फोन को जमीन पर रख देती है और मोबाइल को एक पतीले से ढक देती है। उसके बाद चम्मच लेकर महिला ने पतीले को इतना बजाया कि हैलो... हैलो कहने वाले शख्स के तो कान ही झनझना गए होंगे।

यह वीडियो ट्विटर हैंडल @Nationalist2575 से 18 अगस्त को पोस्ट किया गया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा - बहुत से स्पैम कॉल आ रहे हैं? इसे आजमाइए।

 ट्रू इंडियन इनोवेशन... मैं इसको कल आजमाने वाली हूं।  अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हां, सैकड़ों यूजर ने प्रतिक्रियाएं भी दी है। एक यूजर ने लिखा - फोन का माइक्रोफोन ही मर जाएगा। 

दूसरे ने कहा - बहुत तगड़ा आविष्कार है। तीसरे ने कहा - देसी टेक्निक स्पैम कॉल को ब्लॉक करने का। अन्य यूजर्स तो इस क्लिप को देखकर अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं।
 




 

Tags