CBLU यूनिवर्सिटी मैं रिजल्ट खराब देने के कारण हुआ आज हंगामा
भिवानी :- आज सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक CBLU यूनिवर्सिटी में छात्रों के द्वारा रोष प्रदर्शन किया गया छात्रों का रिजल्ट लगातार खराब दिया जा रहा है जिस कारण छात्र हुए नाराज
छात्रों ने सही किया या गलत ??..
आज CBLU यूनिवर्सिटी में छात्र अपने नेता नितिन के साथ अंदर गए और वॉइस चांसलर के कमरे तक गए और उसे बाहर लेकर आए सभी छात्रों ने अपनी परेशानियों को वॉइस चांसलर को बताया तथा वॉइस चांसलर के द्वारा एग्जाम कंट्रोलर को भी बुलाया गया सभी छात्रों का मानना है कि इसमें सारी गलती वॉइस चांसलर तथा एग्जाम कंट्रोलर की है जिसके द्वारा रिजल्ट खराब दिया जा रहा है
क्या एग्जाम कंट्रोलर के द्वारा रिजल्ट सही किया जाएगा ??
आज CBLU यूनिवर्सिटी में हुई बातों से एग्जाम कंट्रोलर लग रहा था कि वह रिजल्ट को ठीक करवाएंगे यदि रिजल्ट ठीक नहीं किया गया तो फिर से किया जाएगा रोष प्रदर्शन यदि आप सीबीएलयू यूनिवर्सिटी के छात्र है तो आप भी इस रोष में भाग ले
रिजल्ट किस प्रकार खराब है ??
1. CBLU यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों में लगभग 90% इंग्लिश परीक्षा का रिजल्ट खराब
2. इंग्लिश परीक्षा परिणाम में दिए गए हैं बच्चों के अंक 80 में से 1 से 10 अंक तक 10 से अधिकांश किसी भी छात्र के नहीं दिए गए हैं इंग्लिश परीक्षा में
3. छात्रों का कहना है कि उनके प्रैक्टिकल सब्जेक्ट में भी दिखाई गई है Ree
4. प्रथम सेमेस्टर में बच्चों के द्वारा एग्जाम दिए जाने के बाद भी ABS दिखाई गई है
5. जिन छात्रों को पहले पास कर दिया गया था उन्हें रिजल्ट अपडेट के बाद दिखाई जा रही है Ree
6. CBLU यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेज के सभी छात्रों के इंग्लिश सब्जेक्ट में दिखाई गई है Ree
क्या आप भी छात्र संगठन से जुड़ना चाहते हैं ??
यदि आप CBLU यूनिवर्सिटी के छात्र संगठन से जुड़ना चाहते हैं तो इस नंबर पर संपर्क करें Whatsapp पर
8307277587