UPI New Rule: अब UPI से पेमेंट करने वालों पर पड़ेगी मार ?, अब देना होगा 1.1 Percent Charge, जाने इस से बचने का तरीका
नई दिल्ली:- कई दिनों से चर्चा में चल रही है, क्योंकि अब यह खबर चल रही है कि UPI पेमेंट करने पर अलग से चार्ज लगेगा. हम आपको बताने वाले हैं, कि किन लोगों को यूपी पेमेंट करने पर चार्ज देना पड़ेगा. हम आपको इस न्यूज़ में फीस को लेकर सभी सवालों के जवाब देने वाले है.
यूपीआई मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट कितना लगने वाला है कोई व्यक्ति अगर किसी भी मोबाइल वॉलेट की मदद से किसी व्यापारी को पेमेंट ट्रांसफर करता है तो इसके बदले उसे इंटरचेंज फीस देनी होगी और यह शीश मर्चेंट से ली जाएगी इसमें 1.1% तक की एक्स्ट्रा इंटरचेंज फीस ली जाएगी. यह इंटरचेंज फीस बड़े व्यापारियों और छोटे ऑफलाइन व्यापारियों पर ही लागू होने वाली है.
एक्स्ट्रा चार्जेस ऑन पेमेंट
PPI के अंदर कार्ड और वॉलेट शामिल किए गए हैं. अगर आप इन दोनों मोड की मदद से पेमेंट करते हैं, तो आपको फीस देनी पड़ेगी. लगभग ऐसा देखा भी जाता है कि अगर आप कार्ड से पेमेंट करने की बात करते हैं तो दुकानदार आपसे एक्स्ट्रा चार्ज मांगने लगता है. देखा जाए तो यह शुल्क कोई नया नहीं है यह Fees पहले से ही लागू हो रखी है.
Wallet charges
NPCI से जानकारी मिली है कि बैंक अकाउंट और पीपीआई वॉलेट के बीच P2P और पियर To पियर मर्चेंट मैं किसी प्रकार की ट्रांजेक्शन पर अलग से कोई भी Fees नहीं लगने वाली है. यानी अब आपको डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यूपीआई पेमेंट नॉर्मल यूजर्स के लिए अभी भी फ्री ही रहने वाला है. इसमें आपको कोई भी फीस लगने का डर नहीं है. कुछ समय पहले इसको लेकर एक खबर वायरल हो रही थी. इस खबर को लेकर एनपीसीआई ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि कोई भी नया चार्ज नहीं लगाया जा रहा है.