Train Cancel : अंडरपास कार्य के चलते ट्रेन हुई रद्द, दिल्ली-रेवाड़ी वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर 1
रेवाड़ी :- Train Cancel, यह खबर दिल्ली-रेवाड़ी ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए है, क्योंकि अंडरपास कार्य के चलते ट्रेन को रद्द किया गया है. उत्तर रेलवे के दिल्ली सराय रोहिल्ला रेवाड़ी रेल खंड के बीच स्थित जटोला जोड़ी सांपका-पटौदी रोड पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ट्रैफिक को ब्लॉक किया जाएगा. इसके कारण 31 मार्च से 1अप्रैल तक रेल यातायात भी प्रभावित होगा. 31 मार्च को 3 ट्रेनें तथा 1 अप्रैल को एक ट्रेन रद्द होगी.
रद्द होने वाली ट्रेनों की जानकारी
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन किरण सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि गाड़ी नंबर 04285 दिल्ली- रेवाड़ी और गाड़ी संख्या 04990 रेवाड़ी-दिल्ली 1 अप्रैल को रद्द रहेंगी. गाड़ी 04469 रेल सेवा 31 मार्च को रद्द होगी. वहीं ऋषिकेश उदयपुर एक्सप्रेस(Train No.- 19610) 31 मार्च को अपने निर्धारित समय से 3 घंटे लेट रहेगी.
यें है रेगुलेट रहने वाली ट्रेनें
रेगुलेट रहने वाली ट्रेनों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बीकानेर-दिल्ली( Train No. 12458) सराय 31 मार्च को 45 मिनट, जोधपुर-दिल्ली (Train No. 22996) 30 मिनट, अहमदाबाद योग नगरी ऋषिकेश( Train No. 19031) 90 मिनट, उदयपुर सिटी दिल्ली रोहिल्ला (Train No.-20 474) 60 मिनट, जोधपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला(Train No. – 22481) 60 मिनट तथा गाड़ी नंबर 19601 जयपुर-दिल्ली 60 मिनट तक रेगुलेट रहेंगी.
फाटक पर चल रहा अंडरपास का कार्य
जैसा कि बताया जा चुका है उत्तर रेलवे के दिल्ली सराय रोहिल्ला रेवाड़ी रेलखंड पर जाटोला-जोड़ी सांपका-पाटोदी रोड पर स्टेशनों के मध्य फाटक पर अंडरपास का कार्य चल रहा है. यह कार्य 2 दिन तक चलेगा, जिसमें रोड़ी, कंक्रीट और सीमेंट की बोक्स डाले जाएंगे. फिलहाल तो इस मार्ग पर सड़क यातायात बंद कर दिया गया है साथ ही ट्रैफिक ब्लॉक भी किया जाएगा.