Top Selling SUV Car: इस सस्ती SUV ने सबको हिला डाला, Brezza-Creta देखती रह गईं, कीमत सिर्फ 7.70 लाख देखे इसके फीचर
Top 10 SUV Car in December 2022: कार कंपनियों ने दिसंबर 2022 महीने के लिए बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री स्थिर बनी हुई है, हालांकि महीने-दर-महीने के आधार पर गिरावट दर्ज हुई है. मार्केट में बड़ी कारों, खासकर एसयूवी की डिमांड सबसे ज्यादा है. एंट्री लेवल और छोटी कारों की बिक्री में गिरावट देखी गई है. बेस्ट सेलिंग एसयूवी में टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी और हुंडई के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है. आइए जानते हैं दिसंबर में कौन सी एसयूवी को मिला ग्राहकों का सबसे ज्यादा प्यार:
Tata Nexon: को एक बार फिर देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही है. यह टॉप 10 एसयूवी की लिस्ट में पहले पायदान पर है. कंपनी ने दिसंबर 2022 में नेक्सॉन की 12,053 यूनिट्स बेचीं. जबकि दिसंबर 2021 में 12,899 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इस तरह नेक्सॉन ने बिक्री में 7 फीसदी की गिरावट दर्ज की है. इसकी कीमत 7.70 लाख रुपये से शुरू होती है.
Maruti Brezza: दिसंबर 2022 में 11,200 यूनिट्स के साथ दूसरे स्थान पर है. दिसंबर 2021 में ब्रेजा की 9,531 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यानी SUV ने 18 प्रतिशत की YoY बिक्री वृद्धि दर्ज की है.
Tata Punch: लिस्ट में तीसरे नंबर पर रही. यह एक साल के भीतर ही टाटा मोटर्स की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई. दिसंबर 2022 में इसकी 10,586 यूनिट्स बिकी हैं, जो दिसंबर 2021 के मुकाबले 32% की ग्रोथ दर्ज करती है.
पिछले महीने बेची गई 10,205 यूनिट्स के साथ हुंडई क्रेटा चौथे स्थान पर पहुंच गई. SUV की बिक्री में 34% की (YoY) वृद्धि हुई है. दिसंबर 2021 में, Hyundai Creta की 7,609 यूनिट्स बिकी थीं.
Hyundai Venue: कॉम्पैक्ट एसयूवी दिसंबर 2022 में 5वें स्थान पर है. दिसंबर 2022 में इसकी 8,285 यूनिट्स बिकी हैं, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 10,360 यूनिट्स बिकी थीं. वेन्यू की बिक्री में 20% की गिरावट दर्ज हुई है.