Join Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
हरियाणा न्यूज

Top 5 Buffalo Breeds: ये है भारत की सबसे पॉपुलर भेसो की नसल, दूध देने के मामले में तोड़ देती है रिकॉर्ड

Top 5 Buffalo Breeds:-भारत में सबसे ज्यादा लोग कृषि और पशुपालन पर निर्भर रहते है और ऐसे में सरकार भी पशुपालन पर जोर दे रही है. देश में बढ़ती महंगाई तथा दुध से बने पदार्थ की मांग को देखते हुए दुध के भाव भी आसमान छूना शुरू हो गए है . ऐसे मे किसानो को भैंस की उचित नस्ल बड़िया मुनाफा दिला सकती है.

TOP 5 BHESH

भारत में कुल दूध उत्पादन का तक़रीबन 55% भाग यानि 20 Million टन दूध भैंस पालन से ही प्राप्त होता है. केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान के अनुसार भारत में भैंस की भदावरी, नीलीरावी, जाफराबादी, मेहसाणा, सुर्ती, नागपुरी, पंढरपुरी, परालखेमुंडी, मंडल/गंजम, तोड़ा, स्वैंप, चिल्का, तराई, देशिला, असामी/मंगूस, धारावी, साउथ कन्नारा, जेरंगी, कालाहांडी, संभलपुरी, कुट्टांड, मुर्रा, बन्नी, मराठवाड़ी, गोदावरी और सिकामीस जैसी 26 क़िस्म की नस्ले शामिल है. लेकिन हम सबसे ज्यादा दुध देने वाली 5 नस्ल के बारे मे आज बात करेंगे.

29 भैंस की नस्लों में से 12 नस्ले आज तक रजिस्टर्ड है जो कि ज्यादा दूध का उत्पादन देती है. लेकिन यह 5 नस्ले सबसे ज्यादा लोग पसंद करते है. इन नस्लों में चिल्का,मेहसाणा, मुर्रा भैंस,नागपुरी, बन्नी शामिल है. देश मे की गयी 20वी पशु जनगणना के आधार पर भैंसो की 109.9 Million आबादी है. उसमें से सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में पायी जाती है .इसके बाद मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार और राजस्थान राज्य है.

सबसे ज्यादा दुध देने वाली 5 नस्ले:

बन्नी भैंस नसल

गुजरात के कच्छ क्षेत्र में बन्नी भैंस का पालन सबसे ज्यादा किया जाता है. इस नस्ल की भैंस अधिक ‌ गर्मी और सर्दी बर्दाश्त करने की क्षमता रखती है ये तपती धूप मे भी चारे की तलाश में दूर तक जा सकती है . यह गहरे काले और कभी-कभी हल्के भूरे रंग की भी देखने को मिल सकती है. बन्नी भैंस की उत्पादन क्षमता 1100 से 2800 लीटर दूध प्रति व्यात होता है. बन्नी भैंस एक अच्छी नस्ल वाली दुधारी भैंस है. जिसकी भारतीय बाजार में कीमत लगभग 1 लाख रूपए के आसपास होती है.

चिल्का भैंस नसल

इस नस्ल की भैंस का नाम उड़ीसा के चिल्का झील के नाम पर रखा गया है. और इसे देशी नाम से भी जाना जाता है.चिल्का भैंस गंजम, कटक, खुर्दा और पूरी जिले में देखने को मिलती है. इस भैंस का रंग भूरा और काला होता है. मध्यम आकार वाली यह भैंस 500 से 600 लीटर दूध का उत्पादन देती है. इस नस्ल की मार्केट में किमत लगभग 80 हजार रुपये तक होती है.

मेहसाना भैंस नसल

मेहसाना भैस मुख्य रूप से गुजरात के मेहसाणा जिले में पायी जाती है.और यह ज्यादातर काले रंग की होती है. पर कुछ पशुओ का रंग काला व भूरा भी हो सकता है. इस नस्ल की भैंस का शरीर काफी विशाल होता है. लेकिन इनका वजन कम होता है. नर मेहसाणा के शरीर का औसतन वजन लगभग 500 KG और मादा का औसतन वजन लगभग 480 KG होता है. इस नस्ल की भैंस का प्रति व्यात दूध उत्पादन 1200 से 1500 liter होता है.

मुर्रा भैंस नसल

भैंस की नस्लो में मुर्रा भैंस का नाम तो सभी ने सुना ही होगा और यह काफी फैमस तथा सबसे अधिक दुध देने वाली भैंस है . मुर्रा भैंस ज्यादातर पंजाब तथा हरियाणा में पायी जाती है. किंतु आजकल इसके सबसे ज्यादा दुध देने की वजह से यह हर राज्य तथा कस्बे में पायी जाती है. इस नस्ल की भैंस का रंग गहरा काला होता है और पूँछ व खुर के निचले हिस्से पर सफ़ेद धब्बे पड़े होते है. मुर्रा भैंस का औसतन दूध उत्पादन 1750 से 1850 liter प्रति व्यात होता है इसके दूध में करीब 9 प्रतिशत वसा होती है. मुर्रा भैंस में प्रतिदिन 20 लीटर दूध देने की क्षमता होती है,इस भैंस की कीमत 1 लाख रूपए से आरम्भ होती है. यह हरियाणा की सबसे फेमस भैंस मानी जाती है.

नागपुरी भैंस नसल

नागपुरी नस्ल की भैंस महाराष्ट्र के अकोला, अमरावती और नागपुर जिले मे पायी जाती है तथा इस प्रजाति के भैंसो को भारी काम करने के लिए इस्तेमाल भी किया जाता है. इस नस्ल की उत्पादन क्षमता प्रति व्यात 700 से 1200 liter होती है इसकी कीमत 70 हजार रुपये से शूरु होती है.

ये पोस्ट आप हमारी न्यूज़ वेबसाइट Haryana News Today पर पढ़ रहे है। अगर आपको आगे भी हमारे द्वारा लिखी पोस्ट पढ़नी है तो ऊपर दिए गए Whatsapp Group को Join करे और पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। किसी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए हमें कमेंट करे।

Tushar Tanwar

नमस्कार मेरा नाम तुषार तंवर है. मैं 2022 से हरियाणा न्यूज़ टुडे पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रहा हूं. मैंने आर्ट्स से बी ए की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करता हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब और ऑटोमोबाइल से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुँचाता हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं साथ ही नई गाड़ियों के बारे में जानकारी मिलती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button