Toll Charges Update : 1 अप्रैल से NCR में सफर होगा महंगा, सभी टोल प्लाजा पर कम से कम 5 रुपये की बढ़ोतरी
पलवल :- Toll Charges Update, National Highway NH-19 से फरीदाबाद से चलकर पलवल सिटी जाना हो गया है पहले से बहुत महंगा. गदपुरी और कर्मन टोल पर कार के लिए ₹5 का इजाफा भी किया गया है. पलवल से वाया कुंडली,गाजियाबाद,पलवल एक्सप्रेसवे गाजियाबाद ₹5 नोएडा और ग्रेटर नोएडा ₹5 और कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे से गुरुग्राम ₹5 के साथ ही सोनीपत ₹10 जाने के लिए लोगों को अपनी जेबें और ढीली करनी होगी. सभी टोल पर 1अप्रैल से नया रेट चालू हो जायेगा. फरीदाबाद से गुड़गांव जाने के लिए फिलहाल बंधवाड़ी टोल पर नया टैक्स लागू नहीं किया गया है.
दिल्ली और नोएडा
फरीदाबाद से बदपुर बॉर्डर से जाते हुए दिल्ली और नोएडा वाले रास्ते पर टोल के दर में कोई बदलाव नहीं किया है.और गदपुरी टोल बूथ पर बढ़ी दरों के खिलाफ पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने अदालत में चुनौती देने का फैसला ले लिया है. उनका कहना है कि नैशनल हाइवे के निर्माण में अनियमिता बरती गई है .ऐसे में गदपुरी टोल की दरें बढ़ाना एकदम गलत है. इसलिए वह अदालत में जाएंगे और इसे चुनौती देंगे.
पूर्व मंत्री ने अब कोर्ट मे अपील करेगे
गदपुरी और करमन बार्डर टोल बैरियर पर टोल की दरों के खिलाफ राज्य के पूर्व कृषि लोकनिर्माण और खेल मंत्री चौधरी करण सिंह ने अदालत में चुनौती देने की बात भी कही है.उन्होंने कहा कि 6-लेन निर्माण की शर्तों को कंपनी ने पूरा नहीं किया है.इसे पूरा किए बगैर टोल वसूली करना नियमों के खिलाफ है. टोल वसूली करने से पहले पलवल में 6-लेन पुल, अंड पास और बल्लभगढ़ में रेलवे लाइन के ऊपर बने हुए 4-लेन के पुल को 6-लेन किए बगैर टोल दरों को बढ़ाने के मामले को लेकर अदालत मे जाएंगे.
इन शहरों में सफर करना होगा महंगा
- गाजियाबाद छजारसी टोल कम से कम 10 रुपये टैक्स बढ़ा.
- दिल्ली मेरठ-एक्सप्रेसवे पर भी ₹5 की बढ़ोतरी ग्रेनो के लोहारली टोल पर टैक्स नही बढ़ा.
- गुरुग्राम के खेड़की-दौला पर भी टैक्स नही बढ़ा है.
- पलवल से बल्लभगढ या बल्लभगढ-फरीदाबाद जाना हुआ महंगा.