ये है हरियाणा का सबसे बड़ा BUS टर्मिनल, साफ़ सफाई के साथ सर्विस के मामले में है टॉप
झज्जर :- आपने हरियाणा रोडवेज की BUS तो देखी होंगी अगर नहीं भी देखी तो आपको बता दे की भारत की सबसे सुन्दर और सबसे फ़ास्ट चलने वाली नीली उड़न परी के नाम से मशहूर हरियाणा रोडवेज की बसे साफ़ सफाई के साथ साथ अपने रंग के लिए भी चर्चा में रहती है. बता दे की आज हम आपको के सबसे बड़ा बस स्टैंड के बारे में बताने जा रहे है. इस बस स्टैंड की खासियत देख कर आप कहेगे की इस बस स्टैंड के सामने तो एयरपोर्ट भी फ़ैल है.
बता दे कि हम जिस बस स्टैंड की बात कर रहे है वो हरियाणा झज्जर बस स्टैंड भारत के हरियाणा राज्य के झज्जर शहर में स्थित एक प्रमुख बस टर्मिनल है. यह क्षेत्र के लिए एक प्रमुख परिवहन केंद्र के रूप में कार्य करता है और हरियाणा के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों के विभिन्न शहरों और कस्बों को कनेक्टिविटी प्रदान करता है.
सुविधाओं के मामले में है नंबर 1
बता दे की हरियाणा का सबसे बड़ा बस स्टैंड शहर के केंद्र में स्थित है और स्थानीय परिवहन जैसे ऑटो-रिक्शा और टैक्सियों द्वारा आसानी से पहुँचा जा सकता है. आप ये खबर haryananewstoday.com पर पढ़ रहे है. यह बस स्टैंड आधुनिक सुविधाओं जैसे वेटिंग रूम, साफ टॉयलेट, फूड स्टॉल और टिकट काउंटर से सुसज्जित है. जो की इस बस स्टैंड को और बस स्टैंड से अलग बनाता है. इन्ही खुबीओ को देखकर लोग इस बस स्टैंड की तुलना एयरपोर्ट से करने लगते है.
चंडीगढ़ के लिए जाती है सीधी बस
बता दे की हरियाणा के अन्य जिलों से यह बस स्टैंड सीधा जुड़ा हुआ है. कई बस ऑपरेटर अपनी बसों को झज्जर बस स्टैंड से दिल्ली, गुड़गांव, रोहतक, हिसार और चंडीगढ़ सहित विभिन्न गंतव्यों के लिए चलाते हैं. बस का समय, किराया और मार्ग बस स्टैंड पर उपलब्ध हैं और इसे विभिन्न यात्रा वेबसाइटों और ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भी पाया जा सकता है.