Join Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
झज्जर न्यूजहरियाणा न्यूज

ये है हरियाणा का सबसे बड़ा BUS टर्मिनल, साफ़ सफाई के साथ सर्विस के मामले में है टॉप

झज्जर :- आपने हरियाणा रोडवेज की BUS तो देखी होंगी अगर नहीं भी देखी तो आपको बता दे की भारत की सबसे सुन्दर और सबसे फ़ास्ट चलने वाली नीली उड़न परी के नाम से मशहूर हरियाणा रोडवेज की बसे साफ़ सफाई के साथ साथ अपने रंग के लिए भी चर्चा में रहती है. बता दे की आज हम आपको के सबसे बड़ा बस स्टैंड के बारे में बताने जा रहे है. इस बस स्टैंड की खासियत देख कर आप कहेगे की इस बस स्टैंड के सामने तो एयरपोर्ट भी फ़ैल है.

bus stand

बता दे कि हम जिस बस स्टैंड की बात कर रहे है वो हरियाणा झज्जर बस स्टैंड भारत के हरियाणा राज्य के झज्जर शहर में स्थित एक प्रमुख बस टर्मिनल है. यह क्षेत्र के लिए एक प्रमुख परिवहन केंद्र के रूप में कार्य करता है और हरियाणा के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों के विभिन्न शहरों और कस्बों को कनेक्टिविटी प्रदान करता है.

सुविधाओं के मामले में है नंबर 1

बता दे की हरियाणा का सबसे बड़ा बस स्टैंड शहर के केंद्र में स्थित है और स्थानीय परिवहन जैसे ऑटो-रिक्शा और टैक्सियों द्वारा आसानी से पहुँचा जा सकता है. आप ये खबर haryananewstoday.com पर पढ़ रहे है. यह बस स्टैंड आधुनिक सुविधाओं जैसे वेटिंग रूम, साफ टॉयलेट, फूड स्टॉल और टिकट काउंटर से सुसज्जित है. जो की इस बस स्टैंड को और बस स्टैंड से अलग बनाता है. इन्ही खुबीओ को देखकर लोग इस बस स्टैंड की तुलना एयरपोर्ट से करने लगते है.

चंडीगढ़ के लिए जाती है सीधी बस

बता दे की हरियाणा के अन्य जिलों से यह बस स्टैंड सीधा जुड़ा हुआ है. कई बस ऑपरेटर अपनी बसों को झज्जर बस स्टैंड से दिल्ली, गुड़गांव, रोहतक, हिसार और चंडीगढ़ सहित विभिन्न गंतव्यों के लिए चलाते हैं. बस का समय, किराया और मार्ग बस स्टैंड पर उपलब्ध हैं और इसे विभिन्न यात्रा वेबसाइटों और ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भी पाया जा सकता है.

haryananewstoday

मस्कार दोस्तों मेरा नाम सनी सिंह है. मैं हरियाणा न्यूज़ टुडे वेबसाइट पर एडमिन टीम से हूँ. मैंने मास्स कम्युनिकेशन से MBA और दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म का कोर्स किया हुआ है. मैंने खबरी एक्सप्रेस में भी बतौर कंटेंट राइटर काम किया है. फ़िलहाल मैं रियाणा न्यूज़ टुडे पर आपके लिए सभी स्पेशल केटेगरी की पोस्ट लिखता हूँ. आप मेरी पोस्ट को ऐसे ही प्यार देते रहे. धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button