हिसार न्यूज

चोरों ने खोजी नई तकनीक, बच्ची को गुमराह कर लेली चाबी, घर के सामने से गायब की स्कूटी

हिसार:- आजकल चोर तरह-तरह की तरकीब अपनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही हांसी शहर में देखने को मिला हांसी के उत्तम नगर में शनिवार को चोरों ने एक छोटे बच्चे को पागल बना कर स्कूटी की चाबी ले ली. चाबी लेने के बाद आरोपी स्कूटी लेकर वहां से फरार हो गए. पूरा मामला जब सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया तो इस बारे में पुलिस को लिखित में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

news

बच्ची से कहा पापा ने मंगवाई है चाबी

वही शिकायतकर्ता दिनेश कुमार ने बताया कि एक युवक उसके मकान पर आया युवक ने उसकी छोटी बेटी से बातों ही बातों में स्कूटी की चाबी लाने के लिए कहा, जब आरोपित युवक ने लड़की से कहा कि उसके पापा ने ही उसे स्कूटी मंगाई है चाबी मिलने के बाद आरोपित युवक स्कूटी लेकर वहां से भाग खड़ा हुआ. बाद में उसकी बेटी ने सारी बात बताई जब जाकर कहीं घटना की जानकारी लग पाई. इस बारे में पुलिस को लिखित में शिकायत दी गई है. पुलिस द्वारा मामले की छानबीन भी जारी है. वहीं आसपास के सीसीटीवी कैमरों में से चोरों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं. सीसीटीवी कैमरे के रिकॉर्डिंग के आधार पर दो युवक दिख रहे हैं. मामले की छानबीन की जा रही है.

ये पोस्ट आप हमारी न्यूज़ वेबसाइट Haryana News Today पर पढ़ रहे है। अगर आपको आगे भी हमारे द्वारा लिखी पोस्ट पढ़नी है तो ऊपर दिए गए Whatsapp Group को Join करे और पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। किसी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए हमें कमेंट करे।

Subhash Singh

नमस्कार मेरा नाम सुभाष सिंह है. मैं 2023 से हरियाणा न्यूज़ टुडे पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रहा हूं. मैंने कॉमर्स से बी कॉम किया है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करता हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं हरियाणा हिस्ट्री, मौसम, जॉब, पॉलिटिक्स, बस, ट्रैन से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुँचाता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button