Delhi Metro: ये लोग कर सकते है दिल्ली मेट्रो में मुफ्त यात्रा, Republic Day पर मिलेगी ये खास सुविधा
नई दिल्ली:- देश की राजधानी दिल्ली में Republic Day की तैयारियां शुरू हो गई हैं। परेड से लेकर राजधानी की सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। इस साल देश 74वां Republic Day मनाने जा रहा है। इस बार गणतंत्र दिवस समारोह पुनर्निर्मित सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में होगा। गणतंत्र दिवस समारोह में देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, आर्थिक और सामाजिक प्रगति और मजबूत आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को प्रदर्शित करने वाले 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों और 6 विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की 23 झांकियां दिखाई देंगी, जो कर्तव्य पथ पर चलेंगी।
एक मुफ्त सवारी प्राप्त करें
इस मौके पर डीएमआरसी उन लोगों को भी तोहफा दे रही है जो कर्तव्य पथ पर चलकर गणतंत्र दिवस का हिस्सा बनेंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जो लोग 26 जनवरी को समारोह में शामिल होने के लिए ड्यूटी पर जाएंगे और जिनके पास गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का टिकट है. उन्हें मेट्रो में फ्री राइड मिलेगी। हालांकि, यह ऑफर सिर्फ दो स्टेशनों के लिए है।
इन दोनों मेट्रो स्टेशनों से आप फ्री में निकल सकेंगे
अगर आप ड्यूटी पथ के पास पड़ने वाले दो स्टेशनों – उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय से बाहर निकलते हैं और आपके पास गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए टिकट या निमंत्रण पत्र या प्रवेश पत्र है, तो आप इन दोनों मेट्रो स्टेशनों से मुफ्त में बाहर निकल सकेंगे।
इस पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन बुक करें
आपको बता दें कि इस साल टिकट बुकिंग के लिए सरकार की ओर से एक ई-पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस ई-पोर्टल के जरिए आम आदमी आसानी से घर बैठे गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की टिकट बुक कर सकेगा। ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए आपको aamantran.mod.gov.in पर जाना होगा।