फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है यह CNG कारें, डबल सिलेंडर के साथ मिलेगी आपको 30 किलोमीटर तक की माइलेज
ऑटोमोबाइल डेस्क :- टाटा मोटर्स ने पंच सीएनजी और अल्टरोज सीएनजी को ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया है इनमें डबल सीएनजी सिलेंडर लगे हैं जिनकी वजह से ना सिर्फ माइलेज ज्यादा बल्कि बूट स्पेस भी खराब नहीं होगा इस बार ऑटो एक्सपो 2023 कई शानदार कारें पेश की गई लेकिन दो ऐसी कारें भी इस एक्सपो मैं पेश की गई जिन्होंने सबका ध्यान अपनी और खींच लिया यह दोनों ही गाड़ियां पहले ही बाजार में मौजूद हैं और खास बात यह है कि सेफ्टी के मामले में इन्हें फाइव स्टार रेटिंग भी मिली हुई है.
दोनों ही मॉडल इस साल बाजार में उतार दिए जाएंगे
हम बात कर रहे हैं टाटा पंच सीएनजी और अल्टरोज सीएनजी के बारे में जो कि अब फैक्ट्री फिटेड सीएनजी वर्जन पेश की जा चुकी है. इन कारों के जरिए कंपनी अब सीधा मारुति सुजुकी को टक्कर देगी. हालांकि कंपनी ने अभी टाटा अल्टरोज सीएनजी और पंच सीएनजी की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन सोर्स के मुताबिक यह दोनों ही मॉडल इस साल बाजार में उतार दिए जाएंगे और इसी साल इनकी बिक्री भी शुरू हो जाएगी. आइए ज्यादा जानते हैं इन दोनों के बारे में.
टाटा पंच सीएनजी
पंच सीएनजी अपने सेगमेंट की सबसे किफायती कॉन्पैक्ट एसयूवी के रूप में अपनी जगह बना सकती है इसमें 1.2 लीटर 3 सिलेंडर रेवोट्रॉन इंजन मिलेगा जिसकी पावर और torque में मामूली गिरावट मिलेगी सोर्स के मुताबिक इसका माइलेज करीब 30 किलोमीटर रहने की उम्मीद है टीचर की बात करो तो इस मॉडल में ड्यूल एयरवेज ब्रेक्स वे कंट्रोल एबीएस के साथ ईवीडी और सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर मिल सकते हैं।
टाटा अल्टरोज सीएनजी
अल्टो सीएनजी के जरिए कंपनी सीधा मारुति सुजुकी को टक्कर देगी इसमें 1.2 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन मिलेगा लेकिन पावर और टोंकृ में मामूली गिरावट मिलेगी यह इंजन फाइव स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा कार के डिजाइन से लेकर के अभी तक में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा इस कार का मुकाबला बलेनो सीएनजी से होगा जो कि इस समय काफी किफायती कार के रूप में अपनी जगह बना चुकी है टाटा मोटर्स को सीएनजी सेगमेंट में आगे निकलना है तो उसे कीमत और माइलेज पर ज्यादा फोकस करना होगा।