TATA Nixon मिलेंगी अब बहुत ही सस्ती जानिए इसके रेट के बारे मे विस्तार से :-
New Delhi : बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम और पॉल्यूशन को देखते हुए अब लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ओर बढ़ा है खासकर अब लोग इलेक्ट्रिक कारों की खरीद पर ज्यादा जोर दे रहे हैं इसी के चलते कंपनियों ने भी इलेक्ट्रिक कारों की मैन्युफैक्चरिंग और टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाना शुरू कर दिया है. इसी के चलते अब महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV 400 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. इस लॉन्च के साथ ही टाटा के लिए अब कुछ परेशानी बढ़ती दिख रही है. क्योंकि टाटा की Nixon का अभी तक इस सेगमेंट पर राज था. XUV 400 के लॉन्च होने के साथ ही नेक्सॉन ईवी को कड़ी टक्कर मिलने वाली है. हालांकि नेक्सॉन की परफॉर्मेंस और इसकी प्राइस आज भी इसका USP है और इसी के चलते ये बेस्ट सेलिंग कारों में शामिल है.
इंडिया में मिलने वाली इलेक्ट्रिक कारों की कीमत वर्तमान में पेट्रोल-डीजल कारों के मुकाबले कहीं ज्यादा है. इसलिए यह आम लोगों की पहुंच से काफी दूर हो जाती हैं. लेकिन सच्चाई यह है कि इलेक्ट्रिक कारों में लागत एक बार ज्यादा होती है. इसके बाद सिर्फ बचत ही बचत है ये बचत इतनी है कि ₹17 लाख की इलेक्ट्रिक कार Nixon EV आपको सिर्फ 4 लाख रुपये की ही पड़ जाएगी. यहां इलेक्ट्रिक कार पर होने वाली बचत को आसान सी कैल्क्युलेशन से समझाते हैं
जाने Nixon EV के बारे मे :
- TATA मोटर्स की Nixon EV की कीमत 14.99 लाख रुपये से शुरू होती है अगर इसके बेस्ट सेलिंग मॉडल XZ+ की बात करें तो इसकी कीमत 16.50 लाख रुपये एक्स शोरूम है इसकी ऑन रोड कीमत करीब 17 लाख रुपये से ज्यादा पड़ती है 30.2 kWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आने वाली कार को एक बार चार्ज करने पर 312 किमी तक चलाया जा सकता है. इसके अलावा कार में ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स और सुविधाएं भी मिल जाती हैं कार की 3 साल या 1.25 लाख किमी की वारंटी मिल जाती है. EV की बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर के लिए 8 साल या 1.60 लाख किलोमीटर की वारंटी मिलती है