
Success Story Arushi Sharma: खूबसूरती में बड़ी बड़ी एक्ट्रेस को देती है टक्कर, छोटी सी उम्र में बनीं अफसर
Success Story Arushi Sharma : आरुषि शर्मा मेरठ की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी स्कूलिंग दिल्ली से पूरी की है. स्कूलिंग के बाद उन्होंने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से बीटेक किया. लेकिन इंजीनियरिंग में उन्हें मजा नहीं आया. इसके बाद इंजीनियरिंग में करियर बनाने की बजाए यूपीएससी क्लीयर करने की ठानी. इसके लिए उन्होंने कैंपस प्लेसमेंट भी छोड़ दिया.
आरुषि को लगा कि उन्हें इंजीनियरिंग से अलग हटकर कुछ करना चाहिए. वह यूपीएससी क्लीयर करने का सपना लेकर वह दिल्ली आ गईं. यहां उन्होंने यूपीएससी का सिलेबस अच्छी तरह समझा और दिन-रात एक करके तैयारी की. यूपीएससी क्लीयर करने के लिए उन्होंने सेल्फ स्टडी का रास्ता चुना.
उन्होंने खूब मेहनत की और सोशल मीडिया और दोस्तों तक से दूरी बना ली. शुरुआत में उन्हें असफलता मिली. लेकिन जल्द ही उनकी मेहनत रंग लाई और वह साल 2021 में सेलेक्ट हो गईं. हालांकि उन्हें आईआईएस यानी इंडियन इन्फॉर्मेशन सर्विसेज मिला.
आरुषि इंडियन इन्फॉर्मेशन सर्विसेज मिलने से संतुष्ट नहीं थीं. यह उनका पहला अटेम्प्ट ही था भी. उनका उत्साह बढ़ गया. इसके अगले साल यानी यूपीएससी 2022 में फिर शामिल हुईं. इस बार उनकी रैंक 402 थी. उन्हें इंडियन रेवन्यू सर्विसेज (IRS) मिला.
आरुषि स्कूलिंग के दिनों से ही नई चीजें सीखने और कुछ नया करने में दिलचस्पी रखती हैं. वह फिलहाल मुंबई में बतौर आईआरएस अफसर तैनात हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 69 हजार से अधिक फॉलोवर हैं.
arushi, engineering admission, ias, upsc exam, UPSC, Upsc news, upsc story, Success Story Arushi Sharma, irs Arushi Sharma, UPSC Success Story News, ias exam, engineer to irs officer, upsc exam, upsc topper story, ias topper, how crack upsc exam, how top upsc