Viral: एग्जाम में स्टूडेंट ने लिखे गाने, टीचर ने किया कुछ ऐसा की वायरल हो गयी आंसर शीट
एंटरटेनमेंट डेस्क:-Viral, स्कूल में कॉलेजों में तरह-तरह के छात्र होते हैं. कुछ छात्र ऐसे होते हैं जिनका मन पढ़ाई में नहीं लगता है. वह कम उम्र में ही ज्यादा समझ लेते हैं. कुछ औसतन छात्र होते हैं. परंतु कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं जो दिल और दिमाग भी पढ़ाई मे नहीं लगता है. इसी प्रकार एक ऐसे ही छात्र की Answer-Sheet इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है.
कुछ लोगो ने की बच्चे की तारीफ
उस लड़के ने सवाल के जवाब में ऐसे गाने लिखे गए हैं. जिनका प्रयोग फिल्मों में किया गया है कुछ अध्यापक ऐसी कॉपी पढ़ने के बाद बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं. लेकिन चेक करने वाले अध्यापक के द्वारा कॉपी को पूरा पढ़ा गया है. जिसे पढ़ने के बाद लोगों ने तरह-तरह की टिप्पणियां दी है. कुछ एक लोगों ने उस बच्चे की तारीफ करनी शुरू कर दी है. आप भी उस लड़के की Answer-Sheet को जरूर पढ़ कर देखें.
Answer-Sheet पर थे गाने ही गाने
इंटरनेट पर वायरल हो रही इस Answer-Sheet को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्र की बताई जा रही है. लेकिन haryananewstoday.com इसकी पुष्टि नहीं करते हैं. लेकिन बताया जा रहा है कि लड़के के जवाब पर टीचर के द्वारा रिमार्क दिया गया है. 2 सवालों के जवाब में बच्चे के द्वारा आमिर खान की फिल्म के गाने लिखे गए हैं. पहले सवाल में आमिर खान के द्वारा बनाई गई 3 Idiots फिल्म का गाना लिखा गया है और तीसरे सवाल के जवाब में आमिर खान के द्वारा बनाई गई पीके फिल्म का गाना लिखा गया है. और अंत में बच्चे ने यह भी लिखा है कि भगवान मुझे माफ कर देना मैं इस बार नहीं पढ़ पाया. अगली बार जरूर पढ़ लूंगा.