
Sonipat News: सवाल का जवाब न आने पर लड़की ने लिख दिया कुछ ऐसा, गुरु जी हो गए शॉक
गोहाना:-Sonipat News, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त होने के पश्चात उत्तर पुस्तिका की जांच की प्रक्रिया हुई है. 1 विद्यार्थी ने प्रश्न का उत्तर समझ में आने पर उसने उत्तर पुस्तिका में लिखा कि गुरु जी मुझे ज्यादा अंक नहीं चाहिए. पास होने के लिए जरूरी अंक से केवल एक अंक ज्यादा दे देना. यह उपकार में आपका जीवन भर याद रखना.
उत्तर पुस्तिकाओं की हो रही जांच
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षाएं मार्च में समाप्त हो चुकी हैं और 12वीं की परीक्षाएं 5 अप्रैल को समाप्त हो जाएंगी. परीक्षाएं आयोजित करने के साथ-साथ ही बोर्ड द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं की जांच भी करवाई जा रही हैं इसके लिए हरियाणा में जगह-जगह केंद्र बनाए गए हैं. उत्तर पुस्तिका की जांच के समय एक विद्यार्थी को एक विषय में प्रश्न का उत्तर मालूम नहीं था.
प्रश्न नहीं समझ आने पर विद्यार्थी ने लिखी दलील
विद्यार्थी ने अपने उत्तर पुस्तिका में उत्तर की जगह पर लिखा के जो भी अध्यापक व अध्यापिका मेरा पेपर चेक करें, कृपा करके मुझे पास कर दें. मुझे ज्यादा अंक तो नहीं चाहिए, केवल पास होने के लिए जरूरत से ज्यादा एक अंक दिया जाए, मैं आपका यह उपकार जीवन भर याद रखूंगा और आपका धन्यवाद रहेगा. ये खबर आप haryananewstoday.com पर पढ़ रहे है. पहले विद्यार्थियों द्वारा ऐसी दलीले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं में भी लिखी मिल चुकी हैं. शिक्षक विद्यार्थियों की उन दलीलों को सीधा ही क्रॉस का निशान लगाकर जीरो अंक दे देते हैं.
बोर्ड की परीक्षाओं में चली थी खूब नकल
राज्य और जिले में सीबीएसई की परीक्षाएं बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई थी. परंतु हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में सोनीपत जिले में खूब नकल हुई थी. बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में प्रथम पेपर गांव जागसी और दूसरे केंद्रों से आउट हो गया था. परीक्षाओं के चलते कई बार विद्यार्थी जिले में नकल करते पकड़े भी गए थे. गांव वालों ने एक केंद्र में तो घुस कर तोड़फोड़ तक कर दी थी, और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों से मार पिटाई भी की थी. परीक्षाओं के चलते अधिकारियों की शिकायत पर कई मामले भी दर्ज किए गए हैं.