Solar Pump Yojana: इस योजना के तहत किसानो को मिल रहा है 90% अनुदान, जाने फुल डिटेल
नई दिल्ली :- Solar Pump Yojana, अगर आप भी किसान भाई है तो आपको खेती के लिए पानी की जरूरत तो मालूम ही होगी और कभी-कभी तो बिजली, ना होने की वजह से खेत में खड़े फसल को काफी नुकसान हो जाता है और इसी नुकसान से किसानों को बचाने के लिए भारत सरकार की तरफ से Solar-Pump योजना चलाई जा रही है. Solar-Pump योजना की मदद से किसानों को Solar-Pump वितरित किए जाएंगे. अगर आप भी Solar-Pump योजना के लिए आवेदन करना चाहते है यह न्यूज़ आपके बहुत काम आयेगी.
कभी-कभी तो बिजली की कटौती की वजह से या फिर अन्य कारणों की वजह से किसानों को काफी ज्यादा नुकसान हो जाता है और उसी चीज को ध्यान में रखते हुए विभिन्न सरकारों ने अलग-अलग योजना की है. और उन्हें उपाय योजनाओं में से एक है Solar-Pump योजना जिससे किसानों को Solar-Pump वितरित किए जा रहे हैं.
कुसुम सोलर पंप योजना का विस्तार
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा कुसुम Solar-Pump योजना चलाई गयी है.यह योजना 2019 में किसानों के हित के लिए शुरू की गई थी. जिससे कि देश के करोड़ों किसान Solar-Pump योजना का लाभ लेकर अपने खेत की सिंचाई कर सकते हैं. अगर आप भी कुसुम Solar-Pump योजना का फायदा लेकर अपना Solar-Pump लेना चाहते हैं तो आपको इस पर 90% तक सब्सिडी प्राप्त हो सकती है. कुसुम Solar-Pump योजना के अंतर्गत कई सारे फायदे होते हैं . जिनसे किसानो को बहुत मदद मिलती है.
Solar-Pump योजना के लिए मुख्य दस्तावेज
1. फोटो
2. आधार कार्ड
3. पासपोर्ट साइज के फोटो
4. जमीन के कागजात
5. स्वयं घोषणा पत्र
6. बैंक की कॉपी
7. मोबाइल नंबर
8. राशन कार्ड
आपके पास यह सभी दस्तावेज होने अनिवार्य है.
ये पोस्ट आप हमारी न्यूज़ वेबसाइट Haryananewstoday.com पर पढ़ रहे है. अगर आपको आगे भी हमारे द्वारा लिखी पोस्ट पढ़नी है तो ऊपर दिए गए Whatsapp Group को Join करे और पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. किसी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए हमें कमेंट करे.