Sirsa News: अब CDLU के विधार्थियो की होगी बल्ले -बल्ले, पढ़ाई के साथ मिलेगी रोजगार की गारंटी के अवसर
सिरसा:- नमस्कार दोस्तों अगर आप भी CDLU के विधार्थी है तो आपके लिए हम खुश कर देने वाली खबर लेके आये है. Chaudhary Devi Lal University (सिरसा ) और भारत के लघु एवं मधयम उद्यम (MSME) प्रोधोगिकी केंद्र के बीच शुकरवार को University के विधार्थियो के ओधोगिक प्रशिक्षण, कोसल अभिवर्द्धि, उधमिता कौशल विकाश, नवोन्मेष अनुकूल के लिए एक पर पर हस्ताक्षर किये है.
रोजगार के बनेगे नए रास्ते
बता दे की CDLU के कुलपति ने कहा यह इस तरफ एक नई शुरुवात है. इस से विश्वविधालय के विधार्थियो के लिए रोजगार के रस्ते खुलेंगे. CDLU के विद्यार्थियों को MSME केंद्र से आधुनिक मशीनो पर ट्रेनिंग प्राप्त करके अपने कौशल को निखारने का मौका मिलेगा. जिस से की भविष्य में उनके लिए रोजगार के नए रासते बन सके. साथ ही उद्योग जगत में रोजगार ले कर आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत तैयार हो सके.
नयी शिक्षा निति में कौशल विकाश पर दिया जा रहा है ध्यान
बता दे की तभ से भारत में नयी शिक्षा निति लागु हुयी है तभ से पढ़ाई के साथ साथ कौशल विकाश पर भी जोर दिया जा रहा है जिस से भारत आने वाले वक़्त में सक्षम सवंद्धर्न से लाभवंतित हो सके. MSME इस के लिए बहुत से कदम बढ़ा रही है. इस मोके पर वहा कुलपति डॉ. राजेश कुमार बंसल, फ्रूड साइंस विभाग की अध्यक्ष डॉ. मंजू नेहरा आदि मौजूद थे.