सपना ने मंच पर कहा मैं नाच गाना छोड़ दूंगी अगर कोई अपनी कमाई मेरे घर पहुंचा दे
रोहतक :- सपना चौधरी के लेटेस्ट ही नहीं बल्कि पुरानी वीडियो भी जमकर वायरल होते रहते हैं सपना चौधरी के पुराने वीडियो उनके फैन खूब सर्च करते हैं,आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं सपना चौधरी हरियाणा की एक फेमस डांसर है.
सपना चौधरी की मस्त वीडियो
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी देश का एक बड़ा नाम बन चुकी है. कभी इस हसीना ने एक गांव देहात की स्टेज अपना कैरियर शुरू किया था. कड़ी मेहनत और बुलंद हौसले सपना को आज यहां तक लेकर पहुंचे हैं. सपना चौधरी के ऑल सोशल मीडिया पर बहुत से फैंस है. उनके फैंस उनका बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं कि उनकी नेक्स्ट डांस वीडियो कब आएगी.
सपना चौधरी का पुराना वीडियो वायरल
सपना चौधरी के पुराने वीडियो उनके फैंस खूब सर्च कर सकते हैं. जो कि आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. इसी कड़ी में अब सपना का एक नया और पुराना वीडियो बहुत ही वायरल हो रहा है, इस वीडियो में सपना डांस करती नहीं बल्कि बेहद गुस्से में दिखाई दे रही है. दरअसल सपना को उनके कैरियर के दौरान काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. ऐसे में सपना को लोग भला बुरा कहते थे साथ ही उन पर अश्लील फैलाने का आरोप भी लगाते थे.
सपना चौधरी का छलका दर्द
ऐसे में इसी कारण से सपना चौधरी एक इवेंट में काफी गुस्सा हो गई थी और माइक उठाकर बढ़ती हुई थी इस वीडियो में सपना चौधरी डांस करते तो नहीं दिखाई दे रही बल्कि गुस्से में काफी नजर आ रही है. इस दौरान सपना चौधरी ऑडियंस में बैठे लोगों पर भड़कती दिखाई दे रही है और अपना दर्द शेयर कर रही है.
सपना चौधरी स्टेज पर बुरी तरह भड़की
वीडियो में आप देख सकते हैं सपना चौधरी कहती है पहले तालियां बजाते हो फिर गालियां देते हो मत बजाओ ताली या कुछ भी होता है. गाली खाती है सपना की सपना वजह से हुआ सपना ने क्या बिगाड़ दिया. अकेली नहीं अकेली सपना ही नाचती है क्या हरियाणा में और कोई रास्ता ही नहीं पहले नाच नहीं होता था क्या हरियाणा में इतने ही नहीं सपना कहती है. छोड़ दूंगी मैं नाच गाना सब छोड़ दूंगी एक आदमी यह उठ कर बोल दो कि अपनी कमाई मेरे घर में दे देगा बोलो कौन देकर जाएगा.