मनोरजन
Sapna Chowdhary Dance: बिच स्टेज सपना से मिलने पहुंची बच्ची, सपना ने बच्ची के साथ किया ये काम
नई दिल्ली:- Sapna Chowdhary का यह वीडियो लोगों का दिल लूट रहा है. नारंगी रंग के सूट में सपना चौधरी स्टेज पर धूम मचा के डांस कर रही है. ’साली का ठुमका’ नाम का गाना बज रहा था. सपना जहां इस गाने पर मगन होकर नाच रही थी .वही जनता खुश होकर उनके ऊपर पैसों की बारिश भी कर रही थी. इसी के दौरान स्टेज पर एक छोटी बच्ची भी आ गई.
बिच स्टेज पर पहुंची बच्ची
सपना डांस करते हुए बीच में ही स्टेज पर पहुंची हुई. बच्ची ने सपना से एक रिक्वेस्ट भी की जिसे हरियाणा की शान ने बेशक पूरा भी किया. इसके साथ ही सपना ने इसके बाद बच्ची को गाल पर एक प्यारी सी पप्पी भी दी. आपने सपना के डांस वीडियो को तो खूब देखे होंगे. लेकिन उनका यह वीडियो उन वीडियो से बहुत ज्यादा अलग होने वाला है. इस वीडियो को जरूर देखें