RTO Officer : जानिए आरटीओ कैसे बनते हैं, RTO ऑफिसर की सैलरी के अलावा इन्हे दी जाती है ये कई सुविधा
नई दिल्ली :- RTO OFFICER, लाइसेंस बनवा रहा हूं गाड़ी के रजिस्ट्रेशन बीमा सर्टिफिकेट आदि की बात हो सब में आरटीओ की बात होती है क्या होता है आरटीओ आरटीओ का फुल फॉर्म क्या होता है आरटीओ ऑफिस में अच्छी खासी सैलरी मिलती है सड़कों और यातायात में बहुत अधिकार रखता है. बीमा की जांच और प्रदूषण नियंत्रण के लिए वाहनों की जांच व सर्टिफिकेट की जिम्मेदारी उसके पास होती है आइए आज आपको बताते हैं आरटीओ की तनखा कितनी होती है.
किस प्रकार की जाती हैं आरटीओ पदों पर भर्तियां
आरटीओ के पदों पर कभी भी सीधे भर्तियां नहीं होती हैं. सबसे पहले आरटीओ के पद नियुक्ति होती है कुछ साल सर्विस के बाद ही इसके प्रमोशन किए जाते हैं आरटीओ की भर्ती राज्य सेवा आयोग के माध्यम से करवाई जाती है इसके लिए सबसे पहले प्रारंभिक शिक्षा मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू पास करने पड़ते है.
कौन-कौन हो सकता आरटीओ पद पर भर्ती
आरटीओ पद पर भर्ती के लिए सबसे पहले तो किसी भी स्त्री में बैचलर डिग्री यानी ग्रेजुएट होना बहुत जरूरी है.साथ ही उम्र में कम से कम 21 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए.ओबीसी के लिए 33 साल और एसटी, एससी के लिए 37 साल है.
कितनी होती है आरटीओ की तनख्वाह
आरटीओ का पे स्केल 15600-39100 रुपए तक होता है इसमें कई प्रकार के भत्ते जोड़े जाते हैं आरटीओ ऑफसर सरकारी नौकरियों में बी ग्रेड की जॉब में आते हैं.
आरटीओ को मिलने वाली कुछ सुविधाएं
RTO पद पर भर्ती होने के बाद उन्हें एक सरकारी गाड़ी दी जाती है. मेडिकल सहित कई तरह की सुविधाएं भी दी जाती है. जिसमें ऑफिस में प्राइवेट केबिन आदि चीजे शामिल हैं.