Rohtak News : ससुरालियों के सोने के बाद हुई फुर्र, गहने-नकदी भी ले गई, युवक से करती थी बात
रोहतक :- Rohtak News, हरियाणा के रोहतक जिले में दुल्हन रात्रि में गहने व रुपए लेकर फरार हो गई. जब ससुराल वालों को इस बात का पता चला तो उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई. महिला Sonipat की रहने वाली है और कुछ ही दिनों पहले इस महिला का विवाह हुआ था. जांच के दौरान पता चला है कि वह शादी के बाद योग से बात करती थी. जिस युवक से दुल्हन बात करती थी. वह युवक दुल्हन का प्रेमी बताया जा रहा है.
खुशियों का माहौल जारी था
रोहतक के एक निवासी ने पुलिस को यह बताया कि उसका विवाह Sonipat में रहने वाले एक व्यक्ति से हुई थी. जिसके बाद से परिवार में खुशी का माहौल छाया हुआ था. अभी तक रिश्तेदार भी पूरे नहीं गए थे. इसी बीच जो रात्रि को उसकी पत्नी गहने वह लगभग ₹50000 नगद लेकर फरार हो गई.
पूरा परिवार सोने के बाद हुई फरार
यह वारदात उस की बताई जा रही है जिसमें पूरा परिवार सो रहा था. 26 मार्च की सुबह लगभग 1:00 से 2:00 के बीच पत्नी घर से फरार हो गई थी. जो अपने साथ एक सोने की चेन , सोने की अंगूठी और मंगलसूत्र साथ ले गई. महिला अपने घर से ₹50000 नकद भी लेकर गई. परिवार वालों का इसका सुबह पता चला.
परिवार के सदस्यों ने की तलाश
परिवार वालों ने महिला को तलाश करने का बहुत ज्यादा प्रयास किये. लेकिन कहीं पर भी महिला का पता नहीं चला. जिसके बाद इस मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस स्टेशन में करवा दी. शिकायत के आधार पर पुलिस वालो ने मामला दर्ज कर लिया. पुलिस मामले को गंभीरता से जांच कर रही है.
महिला करती थी युवक से बाते
जानकारी के मुताबिक संजीत ने यह बताया है कि महिला पैसे व गहने लेकर घर से निकली है. उसके आधार पर मामले को दर्ज कर लिया गया है. प्राथमिक दृष्टि से यह भी पता चला है कि महिला किसी लड़के से बात करती थी. अभी तक मामले की जांच चल रही है इसके बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा.