Rewari News :- जाट सायरवास सरपंच आजाद सिंह पद से निष्कासित, अजा वर्ग का गलत प्रमाण पत्र देने पर डीसी ने लिया एक्शन
रेवाड़ी :- Rewari News, उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने गांव जाट Sairwas के नवनिर्वाचित सरपंच आजाद सिंह को उनके पद से निष्कासित कर दिया है. आजाद सिंह को चुनाव प्रक्रिया के चलते हैं. प्रस्तुत किए गए नामांकन पत्र में सिरकीबंद अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर उपायुक्त ने निष्कासित करने के आदेश जारी किए हैं. शिकायत के पश्चात प्रशासन द्वारा जांच कार्यवाही की गई थी भविष्य में निष्कासित सरपंच पंचायत की किसी भी बैठक में भाग नहीं ले पाएगा. उपायुक्त ने ग्राम पंचायत का चार्ज और संपत्ति तुरंत प्रभाव से किसी भी अनुसूचित जाति के बहुमत वाले पंच को अथवा किसी आरक्षित बहुमत वाले पंच के ना होने पर किसी दूसरे बहुमत वाले पंच को सपने का आदेश भी दिया है.
प्रशासन को दी थी शिकायत
जाट सायरवास गांव के रहने वाले एडवोकेट श्री उमेद सिंह ने प्रशासन को शिकायत देकर आजाद सिंह पर चुनाव प्रक्रिया के चलते हैं दलित जाति प्रमाण पत्र देने के आरोप लगाए थे. उमेद सिंह का यह आरोप था कि आजाद ने 2 जाति प्रमाण पत्र बनवाए हुए हैं. शिकायत के बाद प्रशासन के द्वारा मामले की जांच SDM Rewari को सौंप दी थी. इसके अतिरिक्त उमेद सिंह ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में इसकी याचिका भी दर्ज की थी.
फर्जी मिला प्रमाण पत्र
शिकायत पर कार्यवाही करते हुए उमेद सिंह ने SDM Rewari की जांच रिपोर्ट के आधार पर नवनिर्वाचित सरपंच श्री आजाद सिंह द्वारा नामांकन पत्र के साथ साथ सलंगन सिरकीबंद अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र को गलत पाया है. चुनाव के वक्त वह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित पद पर चुने जाने के लिए पात्र नहीं था. प्रशासन द्वारा जांच के बाद आजाद सिंह को यह नोटिस जारी कर जवाब देने का वक्त भी दिया गया है.
पद से किया निष्कासित
विस्तृत जांच रिपोर्ट के आधार पर उपायुक्त ने आजाद सिंह को सरपंच पद से हटा दिया है. अब आजाद सिंह भविष्य में ग्राम पंचायत की कोई भी बैठक में भाग नहीं ले पाएगा. पंचायत का चार्ज बहुमत वाले अनुसूचित जाति के पंच को सौंप दिया जाएगा. उपायुक्त ने आजाद सिंह को पुनः चुनाव लड़ने के लिए 3 वर्ष तक अयोग्य घोषित भी कर दिया है.