Join Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
योजना

Ration Card Holders : 1 अप्रैल से राशन दुकानों में दिया जायेगा फोर्टिफाइड चावल 2 लाख 92 हजार से अधिक बीपीएल राशनकार्डधारी होंगे लाभांवित…

छत्तीसगढ़ :- Ration Card, पूरे प्रदेश के साथ बलोदा बाजार-भाटापारा जिले के 565 राशन की दुकानों में 1 अप्रैल से फोर्टीफाइड चावल राशन कार्ड धारकों को प्राप्त होने शुरू हो जायेंगे. इसके लिए खाद्य विभाग ने 2 महीने का चावल पहले ही दे दिया है. विमल दुबे ने यह जानकारी दी है कि फोर्टीफाइड चावल में 100:1 के अनुपात में मिलाया जाता है. इसका मतलब यह है कि 100 सामान्य चावल में 1 फोर्टीफाइड चावल का होता है.

Fortified Rice

फोर्टीफाइड चावल

मात्रा के अनुसार ही राशन की दुकानों में भेजी जाने वाले 50 किलोग्राम चावल से भरी बोरियों में चावल भी मिला रहेगा. जिससे सभी राशन कार्ड धारकों को इसका बहुत लाभ मिलेगा. विटामिन और मिनरल जैसी पोषक तत्वों से भरपूर फोर्टीफाइड चावल ना केवल कुपोषण को दूर करेगा. इसके साथ ही लोगों के स्वास्थ्य को भी लाभ देगा. इससे पहले फोर्टीफाइड चावल प्राथमिक और माध्यमिक शासकीय स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को भोजन के रूप में दिया जाता था.

बीपीएल राशन कार्ड

सामान्य चावलों को फोर्टीफाइड चावल के रूप में परिवर्तन करने के लिए पहले सामान्य चावल को पाउडर बनाया जाता है .उसने सूक्ष्म पोषक तत्व मिलाकर उसे फिर चावल का रूप दिया जाता है. फोर्टीफाइड चावल वितरण से जिले में कुल 292774 बीपीएल राशन कार्ड धारक लाभ उठा पाएंगे. गौरतलब है कि जिसमें कुल 323824 राशन कार्ड बना हुआ है .जिसमें 31050 एपीएल राशन कार्ड धारकों को फोर्टीफाइड चावल नहीं मिलेगा.

फोर्टीफाइड चावल क्या होता है

WHO के अनुसार फूड फोर्टिफिकेशन एक टेक्नोलॉजी के माध्यम खाने में विटामिन मिलन का स्तर बढ़ाना होता है. इसमें आयरन, फोलिक एसिड और विटामिन B12 पोषक तत्व मिलाए जाते हैं पोषक तत्वों की कमी दूर होने के साथ ही स्वास्थ्य लाभ मिलता है. सामान्य चावल में पोषक तत्व तो होते हैं लेकिन फोर्टीफाइड जितनी विटामिन और मीनरल नहीं होते है.

42 की पॉलिश करने से 75 से 90% विटामिन खत्म हो जाते हैं .जिसकी वजह से चावल अपने पोस्टिक तत्व खो देता है .ऐसे में फोर्टीफाइड चावल मिलाकर सामान्य चावलों को भी पोष्टिक किया जाता है. फोर्टीफाइड चावल राशन की दुकानों में वितरित करने के अलावा प्राथमिक और माध्यमिक शासकीय स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को भोजन के रूप में दिया जाता है.

Kapil Singh

नमस्कार मेरा नाम कापिल सिंह है. मैं 2023 से हरियाणा न्यूज़ टुडे पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रहा हूं. मैंने CBLU आर्ट्स से बी ए की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करता हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं लाइफस्टाइल,मौसम, योजना और गैजेट से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुँचाता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button