R-APDRP System : अब इस तरह से आएंगे हरियाणा में बिजली के बिल, बिजली विभाग ने R-APDRP System किया शुरू
रेवाड़ी :- R-APDRP System, बिजली निगम की तरफ से पिछले काफी समय से बिजली संबंधित व्यवस्था को सुधारने के लिए काम किया जा रहा है और इसी के तहत ऑनलाइन सिस्टम R-APDRP यानी (restarted accelerated development and reform program) इस गेम को जोड़ने का काम किया जा रहा है .इस स्कीम के तहत उपभोक्ताओं को काफी हद तक परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा और आपको बता दें, कि R-APDRP से बिजली के बिलों का भुगतान जोड़ दिया गया है. इस मामले में एसडीओ दीपक ने यह जानकारी देते हुए कहा है, कि नए सिस्टम के जरिए ब्लॉक को 10 डिजिट के अंकों में जोड़ा गया है.
बिजली के बिलों में नहीं होगी अब कोई भी गडबड
Privacy and accuracy अब उपभोक्ताओं के बिलों में ज्यादा रहेगी सिर्फ उपभोक्ता और बिजली विभाग के पास ही इसकी जानकारी रहेगी. सिस्टम से बिजली बिलों की त्रुटियां नहीं हो पायेगी. इस पर उपभोक्ताओं को अपने मोबाइल नंबर पर तुरंत मैसेज प्राप्त होगा. मीटर रीडर द्वारा मीटर में मशीन लगाकर रीडिंग लेकर हाथों-हाथ बिल निकालकर आपके बॉक्स में रख दिया जाएगा, इससे उपभोक्ता आसानी से बिल ले पाएंगे. और उन्होंने साथ ही साथ यह भी बताया है कि पहले हाइड्रो नारनौल के जरिए बिल तैयार किए जाते थे. मीटर रीडिंग लाकर ऑफिस में जमा कर देता था रीडिंग नारनौल भेजी जाती थी और इसके बाद बिल तैयार होने पर व्यक्ति को भेजकर उन्हें उपभोक्ताओं तक भिजवाया जाता था.
क्या है R-APDRP
R-APDRP अर्थात यह पुनर्गठित त्वरित विद्युत सुधार और विकास कार्यक्रम है. केंद्रीय क्षेत्र योजना के रूप में इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है व इस योजना का मुख्य लक्ष्य है. बिजली क्षेत्र में शक्ल तकनीकी और वाणिज्य घाटे को कम से कम करना तथा वितरण प्रणाली को स्थापित करना है. इस पोस्ट को पढ़कर आपकी क्या राय बनी है मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.