Join Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
ऑटोमोबाइल

Pulsar vs Apache : Bajaj Pulsar NS160 और TVS Apache RTR 160 4V में क्या है अंतर, कौन सी बाइक दमदार है

नई दिल्ली :- Pulsar vs Apache, भारत में Pulsar NS160 और NS200 को अपडेट किया जा रहा है. कंपनी ने इस बाइक में नई जनरेशन की पल्सर के साथ हैं एनएस लाइन अप जारी करके रखा है. भारतीय मार्केट मे NS160 की टक्कर टीवीएस अपाचे RTR 160 4V से की गयी है.

Pulsar vs Apache

साल 2023 में Bajaj Pulsar VS TVS Apache RTR160 4V के लुक

अभी तक पल्सर NS160 के डिजाइन को अपडेट नहीं किया गया है. Pulsar अभी तक अपने आक्रामक नगर स्ट्रीट फाइटर डिजाइन के साथ बाजारों में उपलब्ध है. और दूसरी ओर अपाचे RTR 4V 160 नेवी नेकेड स्ट्रीट फाइटर मैं उपलब्ध है इसके अलावा ये LED लाइटिंग के कारण और ज्यादा दमदार दिखती है.

इन दोनों बाइकों का इंजन कंपेयर

Bajaj Pulsar NS160 17.04 bhp और 14.6 Nm का टॉर्च जनरेट करती है. और TVS अपाचे RTR 160 4V का इंजन स्पोर्ट मोड में 17.31 bhp और 14.73 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। दोनों मोटरसाइकिल ऑयल कूलिंग का इस्तेमाल करती हैं .और यह 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती हैं.अपाचे 15.42 bhp और 14.14 Nm का टॉर्क जनरेट करती हैं.

इन दोनों बाइक की कीमत

इंडिया में Pulsar NS160 की कीमत लगभग 1.30 लाख रुपये है और वेरिएंट के आधार पर TVS अपाचे RTR 160 4V की कीमत लगभग 1.25 लाख रुपये से 1.45 लाख रुपये के बीच है.ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम है मे मिलती है.

भारतीय सड़कों पर इन बाइकों का बहुत ही ज्यादा दबदबा रहता है लोगों की यह बहुत ज्यादा पसंद आती है क्योंकि इन बाइक वाला लुक बहुत ही अच्छा होता है

Kapil Singh

नमस्कार मेरा नाम कापिल सिंह है. मैं 2023 से हरियाणा न्यूज़ टुडे पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रहा हूं. मैंने CBLU आर्ट्स से बी ए की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करता हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं लाइफस्टाइल,मौसम, योजना और गैजेट से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुँचाता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button