श्री महाकाल यूथ बिर्गेड के अध्यक्ष Okendra Rana को मिली जमानत, मध्य प्रदेश सीएम शिवराज पर किया था आपत्तिजनक कमेंट
भिवानी:- 8 जनवरी को Madhya Pradesh के जंबूरी मैदान में जातिगत आरक्षण खत्म कर आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने समेत 21 सूत्रीय मांगों को लेकर करणी सेना ने आंदोलन किया था. इसी दौरान 8 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही थी जिसमे Okendra Rana From Haryana ने कहा की अगर जातिगत आरक्षण नहीं दिया जाता है तो हम अपने दम पर लेके रहेंगे चाहे इसके लिए हमें कुछ भी करना पड़े. ऐसे ही बोलते बोलते कुछ गलत कमेंट कर गए Okendra Rana इसी को मुद्दा बना कर कुछ लोगो ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. जिसका खामियाजा Okendra Rana को भुगतना पड़ा.
जीवन सिंह शेर पुर ने दी थी आंदोलन की चेतावनी
बता दे की काफी दिनों से चला आ रहा जमानत का केस कल शाम को ख़तम हो गया श्री राष्ट्रिय करणी सेना मध्य प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेर पुर ने एक वीडियो में लाइव आकर कहा था की ओकेंद्र राणा के खिलाफ सडयंत्र रचा जा रहा है. एक केस में जमानत कराते है तो दूसरा केस उनके खिलाफ दर्ज करा दिया जाता है. इसी को लेकर उन्होंने आंदोलन करने के चेतावनी भी दी थी.
शुक्रवार शाम को मिली जमानत
बता दे की शुक्रवार को शाम को ओकेंद्र राणा को जमानत पर छोड़ दिया गया है. इनकी टीम पिछले काफी दिनों से जमानत के लिए लगी हुयी थी. जमानत के लिए हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश से काफी युवा उनके समर्थन में वहा गए हुए थे. जमानत मिलते है युवाओ ने उनका जोरदार स्वागत किया. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने शुरू हो गए है.
श्री महाकाल यूथ बिर्गेड के है अध्यक्ष
बता दे की ओकेंद्र राणा ने अपना सगठन भी बनाया हुआ है जिसका नाम श्री महाकाल यूथ बिर्गेड है. इस से हरियाणा सहित राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश आदि से काफी युवा जुड़े हुए है.
ये पोस्ट आप हमारी न्यूज़ वेबसाइट Haryananewstoday.com पर पढ़ रहे है. अगर आपको आगे भी हमारे द्वारा लिखी पोस्ट पढ़नी है तो ऊपर दिए गए Whatsapp Group को Join करे और पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. किसी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए हमें कमेंट करे.