सीनियर सिटीजन को नए साल पर पीएम मोदी का तोहफा, इस Scheme पर मिलेगा दुगना फायदा
नई दिल्ली :- साल के पहले ही दिन Senior Citizens की तो Lottery लग गई है. आपको बता दें कि सरकार ने हाल ही में Small Saving Scheme के ब्याज में इजाफा किया है. यदि आप भी इस सरकारी Scheme का फायदा ले रहे हैं तो आज से आपको ज्यादा पैसे मिलेंगे. सरकार के इस फैसले के बाद कर्मचारियों को 8 फ़ीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. आपको बता दें कि यह ब्याज दरें 1 जनवरी 2023 से लागू हो गई है. वित्त मंत्रालय ने अधिसूचना जारी करके इस बारे में जानकारी दी है.
वित्त मंत्रालय ने जारी की सूचना
वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार Senior Citizen Saving Scheme पर पहले सरकार 7.6 फ़ीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रही थी. परन्तु अब 1 जनवरी 2023 से लोगों को सरकार 8 फ़ीसदी की दर से ब्याज देगी. आपको बता दें कि इस Scheme में 40 बेसिस Points ज्यादा फायदा मिलेगा.
तिमाही में होती है ब्याज दरों की समीक्षा
आपको बता दें कि Small Saving Schemes पर मिलने वाले ब्याज की समीक्षा हर तिमाही में की जाती है. इससे पहले सरकार ने अक्टूबर महीने में भी कुछ स्कीमों के ब्याज में बढ़ोतरी की थी.
इस उम्र तक खुलवा सकते हैं खाता
SCSS में खाता खुलवाने के लिए आपकी उम्र 60 साल होनी चाहिए. आपको बता दें कि इस Scheme में खाता खुलवाने के लिए 60 साल या उससे ज्यादा आयु के लोग ही Applicable है. इसके अलावा जिन लोगों ने VRS (Voluntary Retirement Scheme) ले रखी है, वह भी इस Scheme में खाता खुलवा सकते हैं.
यह है Minimum निवेश की सीमा
इस Scheme में खाता खुलवाने के लिए न्यूनतम राशि हजार रुपए है. वहीं अगर अधिकतम निवेश की बात करें तो आप इस स्कीम में 15 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं. यदि आपकी खाता खुलवाने की रकम 1 लाख से कम है तो आप नगद पैसे देकर भी खाता खुलवा सकते हैं. परंतु यदि आप एक लाख से अधिक रुपए देकर खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपको Cash की जगह Cheque देना होगा.