Paytm UPI Lite : अब बिना UPI पिन के हो सकेगी पेमेंट, जाने कैसे करता है काम
Paytm Lite :- बीते कुछ साल में भारत में ऑनलाइन और डिजिटल पेमेंट का प्रयोग काफी ज्यादा बढ़ गया है. कंपनियां कोई न कोई अपडेट के साथ आती रहती है. यह अपडेट यूजर्स के एक्सपीरियंस को और ज्यादा बेहतर बनाने में सहायता प्रदान करती है. हम नए अपडेट की जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं. पेटीएम लाइट यूपीआई से यूजर्स को छोटे मूल्य वाले यूपीआई लेनदेन को बिना किसी पिनकोड के ही भुगतान करने की सुविधा मिलेगी और साथ ही साथ यूजर्स को Paytm Lite सर्विस से एक क्लिक में पेमेंट करने और real-time पेमेंट करने में भी काफी ज्यादा मदद प्राप्त होगी.
- आर्टिकल का नाम – Paytm Lite
- आर्टिकल प्रकार – लेटेस्ट अपडेट
- पेटीएम लाइट को किसने लांच किया पीपीबीएल
- पेटीएम लाइट से कितने तक ट्रांजैक्शन कर सकते हैं – 4000
- ऑफिशियल वेबसाइट Click Here
एक क्लिक में होगा पेमेंट
पेटीएम ने यह बताते हुए कहा है कि यूपीआई लाइट लाइव हो गया है. जो कि अब कई छोटे मूल्य वाले UPI लेनदेन के लिए भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा सक्षम सर्विस है. नई सर्विस की सहायता से एक क्लिक के जरिए तेजी से real-time पेमेंट भी किया जा सकता है. पेटीएम ने कहा है कि कंपनी देश भर में डिजाइन भुगतान को अपनाने के उद्देश्य पर काम कर रही है.
रोजाना कितने हजार का लेनदेन कर सकते हैं
इस नये अपडेट में आप रोजाना 4000 तक का भुगतान कर सकते हैं. पेटीएम लाइट सर्विस से आप एक बार में ₹200 तक की पेमेंट कर सकते हैं. वहीं आप दोबारा अधिकतम 4000 पेटीएम वॉलेट में ऐड कर सकेंगे और पेटीएम में बार-बार छोटे-छोटे पेमेंट डालने की आवश्यकता नहीं रहेगी.
कैसे करें पेटीएम यूपीआई लाइट को सेट अप
सर्वप्रथम आप पहले एड्रेस पर पेटीएम ऐप खोलें और होमपेज के ऊपर बाएं कोने में प्रोफाइल बटन पर क्लिक करें. इसके पश्चात यूपीआई और पेमेंट सेटिंग पर क्लिक करें और अंदर सेटिंग सेक्शन में यूपीआई लाइट को चुने अब आप UPI Lite के लिए योग्य बैंक खाता चुने. फिर इसके बाद आपको Add Money Active UPI Lite इस पेज पर राशि दर्ज करें. जिससे आप अपने UPI Lite खाते में जुड़ना चाहते हैं. एक बार UPI Lite खाता सेट हो जाने के पश्चात आप एक ही टाइप के साथ भुगतान भी कर सकते हैं.
UPI Lite कैसे करता है काम
UPI Lite वॉलेट एक बार लोड हो जाने के बाद यूजर्स तुरंत और आसानी से तो ₹200 के मूल्य तक के लेनदेन को पूरा कर सकते हैं. इसके अलावा यूपीआई लाइट दिन में दो बार अधिकतम से अधिकतम दो हजार जोड़ने में सक्षम है यानी कि आप पूरे दिन में 4000 तक जोड़ सकते हैं.