Join Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
पंचकूला न्यूज

Panchkula News : पढ़ाई के लिए दिए गए टैब बिना नेटवर्क के है खिलौने के समान

पंचकुला :- Panchkula News, हरियाणा सरकार द्वारा आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 10वीं और 12वीं के छात्रों को टैब बांटे गए. लेकिन पहाड़ी क्षेत्र मोरनी में सरकार की इस पहल पर पानी फिरता नजर आ रहा है. मोबाइल नेटवर्क का ना आना यहां सबसे बड़ी समस्या है. पहाड़ी लोग इस समस्या को काफी दशकों से झेल रहे हैं. नेटवर्क के बिना ये टैब केवल एक खिलौने के समान है. सरकार की इस डिजिटल तरीके से पढ़ाई में छात्रों ने काफी रुचि दिखाई लेकिन नेटवर्क न आने की वजह से पहाड़ी क्षेत्रों में इस पहल का कोई ज्यादा फायदा नहीं दिख रहा.

School Tabs

पंचायतों में मोबाइल और इंटरनेट की स्थिति खराब

राज्य के मोरनी क्षेत्र की कई पंचायतों में मोबाइल और Internet की स्थिति काफी खराब है. यहां छात्रों को टैब में नेटवर्क ढूंढते देखा जा सकता है. यहां छात्र घरों की छतों पर, पेड़ों पर और खेतों में टैब और किताबें लेकर बैठे देखे गए. सीएससी संचालक एवं ग्रामीण रविंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि उनकी पंचायत में Internet की सुविधा बहुत खराब है. छात्रों को जहां नेटवर्क उपलब्ध होता है, वहां बैठकर वो पढ़ाई करने को मजबूर है.

नाम मात्र उपलब्ध है सिम का सिगनल

गांव के छात्र परवेश,राहुल धीरज आदि ने बताया कि सरकार द्वारा दिए गए टैब तो उन्हें मिले, लेकिन नेटवर्क ना होने के कारण उनका पूरा लाभ नहीं मिला. इसके अलावा आसपास की पंचायतों में मिली टैब की सिम का सिग्नल नाममात्र है. सरकार द्वारा टैब देने का उद्देश्य सही था. मैदानी क्षेत्रों में छात्रों ने इसका भरपूर लाभ उठाया लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में छात्रों को इसका पूरा लाभ नहीं मिला.

सैकड़ों छात्रों को दिए गए टैब

मोरनी खंड के थापली, मांधना, टिक्कर, धामण कोटी, मोरनी आदि स्कूलों में सैकड़ों छात्रों को टैब दिए गए. इन क्षेत्रों में से केवल मोरनी को छोड़कर अन्य स्कूलों में नेटवर्क की सुविधा बहुत खराब है. सरकार ने सिंगल सिम एयरटेल के साथ छात्रों को ये टैब प्रदान किए, लेकिन कई स्थानों पर नेटवर्क नहीं होने के कारण यह टैब खिलौने के समान ही रह गए. अगर इस टैब में सिम बदलने का ऑप्शन दिया होता तो शायद एक नेटवर्क ना होने पर छात्र दूसरे नेटवर्क में स्विच कर पाते.

टैब से पढ़ाई करने में छात्रों ने काफी रूचि दिखाई थी , केवल नेटवर्क के कारण ही उन्हें इतनी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. तकनीक के माध्यम से पढ़ाई करने में दसवीं और बारहवीं के छात्र काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं. मोरनी जैसे पहाड़ी क्षेत्र में ना सिर्फ यें टैब बल्कि महंगे मोबाइल भी बेकार साबित होते हैं.

Tushar Tanwar

नमस्कार मेरा नाम तुषार तंवर है. मैं 2022 से हरियाणा न्यूज़ टुडे पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रहा हूं. मैंने आर्ट्स से बी ए की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करता हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब और ऑटोमोबाइल से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुँचाता हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं साथ ही नई गाड़ियों के बारे में जानकारी मिलती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button