Panchayat Award 2023 : मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार के लिए हडौरा गांव की महिला प्रधान का किया गया चयन
साहबगंज :- Panchayat Award, विकास क्षेत्र Sahabganj कि ग्राम पंचायत इंडोरा गांव प्रधान प्रियंका अखबार का चयन मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए किया गया है.इस पुरस्कार के तौर पर ₹4 लाख की धनराशि दी गई है.और मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए ग्राम का चयन होने पर ग्राम वासियों बहुत खुश व्याप्त है. उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी नाथ आदित्य ने ग्राम प्रधानों में विकास की उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को पुरस्कार देने की घोषणा कर दी है. जिसे प्रेरित होकर ग्राम पंचायत भी इस तरह के कार्य कर रही है.इसके लिए ग्राम पंचायत में शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर बुधवार कार्य करने में नंबर प्रदान किया गया इसमें हडोरा ग्राम पंचायत को चौथा स्थान मिला है.
जिलों में किया गया है 5 ग्राम पंचायतों का चयन
वहीं इसके पुरस्कार के रूप में ₹4 लाख की धनराशि सीधे खाते में भेज दी गई है.जिससे ग्राम पंचायत जो भी कार्य को पूरा करवाती है.उसी वरीयता के आधार पर पूरा किया जा सके. मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन धनराशि मिलने से अन्य ग्राम पंचायत में कार्य करने के लिए प्रेरित हो रहे है. ग्राम प्रधान प्रियंका खरवार ने यह कहा है कि ग्राम प्रधान बनने के बाद गांव में विकास के कार्य करने की इच्छा पैदा हो गई थी. कार्य करने की प्रेरणा पति नित्यानंद खरवार ने दिया. जो हर इनका सहयोग देते रहे हैं. ब्राह्मणों की सहयोग व शासन की मंशा के अनुरूप मनरेगा, केंद्रीय वित्त, पंचम वित्त से मिली धनराशि का प्रयोग करते हुए इमानदारी पूर्वक कार्य किया. अब सरकार ने इन कार्यों पर भी मुहर लगा दिया है.कि विकासखंड में जहां पहला स्थान है .वहीं जिले में चौथी स्थान पर रही इसके तहत कार्य किया जाएगा.