Join Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
गैजेट

Paise Do-Blue Tick Lo: अब 1,450 रुपये में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ले सकते है ब्लू टिक, जाने फुल प्रोसेस

गैजेट डेस्क:- मेटा ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को Blue Tick खरीदने का विकल्प दिया है. यूजर्स चाहें तो मंथली पेमेंट करके अपने अकाउंट के लिए ब्लू टिक खरीद सकते हैं.

blue tick

सोशल मीडिया पर Blue Tick वेरिफिकेशन होना अब तक यूजर के पब्लिक फिगर और सेलेब्रिटी होने की गारंटी माना जाता था और सभी को ब्लू टिक नहीं मिलता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter ने अपने सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम से पैसे के बदले ब्लू टिक देना शुरू किया और अब मेटा भी उसी के नक्शेकदम पर चल पड़ा है. ब्लू टिक को अब मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पैसे देकर खरीदा जा सकता है और इसके लिए एक नया मेटा वेरिफाइड प्रोग्राम लॉन्च किया गया है.

साफ है कि अब जिन यूजर्स ने बिना किसी शर्त के सब्सक्रिप्शन लिया है उनके अकाउंट पर ब्लू टिक दिखने लगेगा. पहले सिर्फ उन्हीं अकाउंट्स को वेरिफिकेशन टिक दिया जाता था, जो फेसबुक की नजर में पब्लिक फिगर्स होते थे, ताकि उनके फेक और रियल अकाउंट्स में फर्क किया जा सके. कंपनी ने हमेशा कहा है कि ब्लू टिक का मतलब यह नहीं है कि कोई अकाउंट खास है, बल्कि यह केवल उसके असली होने की पुष्टि करता है. हालांकि, ब्लू टिक का यूजर्स के लिए हमेशा से अलग मतलब रहा है और अब इसे कोई भी खरीद सकेगा.

मेटा का नया सत्यापित कार्यक्रम क्या है?

नए मेटा वेरिफाइड प्रोग्राम के साथ, यूजर्स और क्रिएटर्स को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक्स खरीदने और खुद को पहचानने का मौका दिया जा रहा है और यह एक सब्सक्रिप्शन-बेस्ड सर्विस है. यानी यूजर्स को हर महीने ब्लू टिक के लिए भुगतान करना होगा, सब्सक्रिप्शन लेने की प्रक्रिया को बेहद आसान रखा गया है और इसके लिए ब्लू टिक के अलावा भुगतान करने वालों को कुछ अतिरिक्त फायदे भी दिए जाएंगे. दावा है कि उन्हें विशेष सुविधाओं के साथ सीधे खाता समर्थन और प्रो-एक्टिव खाता सुरक्षा मिलेगी.

मिलेगी अतिरिक्त सुरक्षा

सब्सक्राइबर अपनी प्रोफाइल को सरकारी आईडी से वेरिफाई कर सकेंगे. प्रोफाइल वेरिफिकेशन के साथ, फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए सब्सक्रिप्शन बंडल धोखाधड़ी के खिलाफ अतिरिक्त सुरक्षा भी प्रदान करेगा.

ब्लू टिक खरीदने के स्टेप्स फॉलो करें अगर आप ब्लू टिक खरीदना चाहते हैं तो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आपका अकाउंट कंप्लीट होना चाहिए. यानी आपके अकाउंट पर प्रोफाइल फोटो, बायो और नाम जैसी जानकारी पूरी होनी चाहिए. साथ ही आपका अकाउंट एक्टिव होना चाहिए. मेटा बिजनेस और 18 साल से कम उम्र के यूजर्स ब्लू टिक को खरीदने का विकल्प नहीं दे रहे हैं. अगर Profile कंप्लीट है तो आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

1. सबसे पहले गूगल पर मेटा वेरिफाइड सर्च करें या सीधे
https://about.meta.com/technologies/meta-verified लिंक पर जाएं.
2. यहां आपको इंस्टाग्राम और फेसबुक का नीला बटन दिखेगा, जिस पर क्लिक करके आपको अपने अकाउंट में लॉगइन करना होगा.
3. इसके बाद उस प्रोफाइल को चुनना होगा जिस पर ब्लू टिक लगाना है. आप चाहें तो फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों प्रोफाइल या केवल फेसबुक प्रोफाइल चुन सकते हैं.
4. अगले स्टेप में आपको पेमेंट को बैंकिंग या कार्ड डिटेल्स के साथ सेट करना होगा, ताकि हर महीने आपके अकाउंट से फिक्स अमाउंट कटता रहे.
5. इसके बाद आपको सरकार द्वारा स्वीकृत आईडी देनी होगी और पहचान के लिए सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड करना होगा.
6. मेटा से अप्रूवल मिलने के बाद आपके अकाउंट पर ब्लू टिक दिखेगा और सब्सक्रिप्शन के अन्य फायदे भी मिलेंगे.

बीटा परीक्षण मेटा

मेटा सत्यापन वर्तमान में बीटा परीक्षण में चल रहा है. उपयोगकर्ता अब मेटा वेबसाइट पर एक फॉर्म जमा करके सदस्यता के लिए प्रतीक्षा सूची में शामिल हो सकते हैं. गौरतलब है कि सदस्यता आधारित सेवा ट्विटर ब्लू भारत में पहले से ही उपलब्ध है. इसकी कीमत iOS के लिए 900 रुपये और Android के लिए 650 रुपये है.

ब्लू टिक की कीमत भारत में रखी गई है

ब्लू टिक खरीदने की प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया गया है, लेकिन भारत में इसके लिए आपको काफी पैसा खर्च करना पड़ेगा. मेटा वेरिफाइड की कीमत भारत में मोबाइल उपकरणों से सब्सक्रिप्शन के लिए 1,450 रुपये प्रति माह है. वहीं अगर आप वेब ब्राउजर से मेटा वेरिफाइड का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आपको हर महीने 1,099 रुपये देने होंगे. यह पेमेंट करने के बाद आपको फेसबुक और इंस्टाग्राम ऐप के अलावा फेसबुक वेबसाइट पर भी ब्लू टिक मिलेगा. हालांकि, भारत में अभी यूजर्स को वेटलिस्ट का हिस्सा बनना पड़ता है और पेमेंट होते ही तुरंत ब्लू टिक नहीं दिया जा रहा है.

haryananewstoday

मस्कार दोस्तों मेरा नाम सनी सिंह है. मैं हरियाणा न्यूज़ टुडे वेबसाइट पर एडमिन टीम से हूँ. मैंने मास्स कम्युनिकेशन से MBA और दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म का कोर्स किया हुआ है. मैंने खबरी एक्सप्रेस में भी बतौर कंटेंट राइटर काम किया है. फ़िलहाल मैं रियाणा न्यूज़ टुडे पर आपके लिए सभी स्पेशल केटेगरी की पोस्ट लिखता हूँ. आप मेरी पोस्ट को ऐसे ही प्यार देते रहे. धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button