कीट- पतंगों से बचाव के लिए अब लगवाएं सोलर LED लाइट ट्रैप, 75 फीसदी सब्सिडी देगी हरियाणा सरकार
चंडीगढ़:- हरियाणा में फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नई तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है। किसान इन तकनीकों का प्रयोग कर उत्पादन बढ़ा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उत्पादन बढ़ने से किसानों को अच्छी आमदनी भी हो रही है. इस दिशा में किसानों को फसलों को कीटों से बचाने के लिए उनके खेतों में लाइट ट्रैप लगाने पर सब्सिडी दी जा रही है। इस सोलर एलईडी लाइट ट्रैप की खरीद पर कृषि विभाग द्वारा 75 प्रतिशत की बंपर सब्सिडी दी जा रही है।
कीड़ों का सफाया हो जाएगा
सोलर एलईडी लाइट ट्रैप नाम का यह उपकरण सौर ऊर्जा से चलता है। इस उपकरण के साथ एक इलेक्ट्रिक रैकेट भी जुड़ा होता है और इस रैकेट से छोटे बल्ब जुड़े होते हैं। इन बल्बों की रोशनी कीड़ों को आकर्षित करती है और जैसे ही ये बल्ब कीट के पास पहुंचते हैं रैकेट के संपर्क में आते ही नष्ट हो जाते हैं। ऐसे में हम बिना किसी कीटनाशक का छिड़काव किए फसलों को कीड़ों से बचा सकते हैं।
यहां आवेदन करें
इस योजना के तहत किसान को प्रति एकड़ एक उपकरण मिलेगा और कोई भी किसान अधिकतम 10 एकड़ में लाइट ट्रैप लगा सकता है। यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सबसे पहले ‘मेरी फसल-मेरा ब्योरा’ पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। आप अपने किसी भी नजदीकी सीएससी केंद्र से इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।