Join Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
दिल्ली

New Expressways in India: जल्द ही शुरू होंगे ये एक्सप्रेस-वे, अब और आसान हो जायेगा देश में घूमना

नई दिल्ली:-Expressways, भारत में बढ़ती गाड़ियों की संख्या के साथ-साथ सड़कों का भी विकास किया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2025 तक देश में 1.8 लाख किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग फैल जाएगा. यह राष्ट्रीय राजमार्ग आपकी यात्रा को अच्छी बनाएगा इसके साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी. चलिए आपको बताते हैं कि देश में जल्दी ही पेश किए जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-कौन से हैं.

Express-Way

गंगा एक्सप्रेसवे

यह एक्सप्रेसवे 6 लाइन का होगा जो 94 किलोमीटर लंबे कोरिडोर को कवर कर लेगा. यह एक्सप्रेसवे यूपी के हापुड़, अमरोहा, शाहजहांपुर, बुलंदशहर, संभल, उन्नाव, रायबरेली, हरदोई और प्रतापगढ़ के साथ 12 शहर से होकर गुजरने वाला है. इस एक्सप्रेस-वे को प्रयागराज वाराणसी एक्सप्रेसवे, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और मेरठ हरिद्वार एक्सप्रेसवे से जुड़ा जाएगा. अगर सभी कार्य योजना के हिसाब से हुए तो यह एक्सप्रेस वे 2025 महाकुंभ से पहले बनकर तैयार हो जाएगा. और इसके साथ साथ आगरा एक्सप्रेसवे व यमुना एक्सप्रेसवे से भी जुड़ जाएगा.

दिल्ली मुंबई Expressway

देश की जनता को जल्द ही दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे की सौगात मिल सकती है. इसको कई जगहों पर खोलने की बातचीत हो रही है, इस एक्सप्रेसवे के पूरा खुल जाने के बाद दिल्ली से मुंबई सिर्फ 12 घंटे का ही समय लगेगा और यह पूरी तरह शुरू हो जाने के बाद दिल्ली से गोवा जाने में भी बहुत कम समय लगेगा.

बेंगलुरु चेन्नई एक्सप्रेसवे

यह एक्सप्रेसवे दक्षिण भारत का प्रमुख एक्सप्रेसवे है, इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 260 किलोमीटर होने वाली है. यह एक्सप्रेसवे 4 लेन वाला होने वाला है. राष्ट्रीय राजमार्ग कर्नाटक, होसकोटे और बांगरपेट आंध्र प्रदेश में पालमनेर और चित्तूर व तमिलनाडु में त्रीपेरंबुदूर तक जाने वाला है.

दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेसवे

यह एक्सप्रेसवे 650 किलोमीटर तक फैला हुआ होगा. यह एक्सप्रेसवे दिल्ली से बहादुरगढ़ सीमा से होते हुए जम्मू के कटरा तक जाएगा. इस एक्सप्रेस वे में कुछ प्रमुख शहर शामिल होंगे जैसे अमृतसर, गुरदासपुर और नोकदार. उसके साथ साथ यह एक्सप्रेसवे वैष्णो देवी मंदिर और स्वर्ण मंदिर सहित कई तीर्थ स्थलों को आपस में जोड़ेगा.

Tushar Tanwar

नमस्कार मेरा नाम तुषार तंवर है. मैं 2022 से हरियाणा न्यूज़ टुडे पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रहा हूं. मैंने आर्ट्स से बी ए की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करता हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब और ऑटोमोबाइल से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुँचाता हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं साथ ही नई गाड़ियों के बारे में जानकारी मिलती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button