National Park : नामीबिया से लाए गए चीता ने दिया 4 शावकों को जन्म, देखें तस्वीरें
नई दिल्ली :- National Park, भारत लाए गए नामीबिया से चीतो में से एक चीते ने चार शावकों को जन्म दिया है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह यादव ने बुधवार, 29 मार्च को यह जानकारी दी है. भारत में अंतिम चीते की मौत वर्तमान छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में 1947 में हुई थी और भूमि पर सबसे तेज दौड़ने वाले जानवर को 1952 में देश में विलुप्त घोषित कर दिया गया था.
प्रोजेक्ट चीता
पारिस्थिति के लिहाज से पहले की गई गलतियों को सुधारने के लिए और चीतों को भारत लाने के कठिन प्रयासों के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने “प्रोजेक्ट चीता” की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाइयां दी हैं. देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया से लाए गए 5 मादा और तीन नर चीतों को पिछले वर्ष 17 सितंबर को अपने बेहतर वे जन्मदिवस पर मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ा था.
साशा मादा चीता
इनमें से एक मादा चीता “साशा”की गुर्दे में बीमारी होने के कारण मौत हो गई थी. यह जानकारी मध्यप्रदेश के वन और वन्य जीव अधिकारियों ने दी है.