
National Highway: खुशखबरी! जुड़ने जा रहे ये 3 नेशनल हाईवे, डेड लाख से अधिक वाहनों को होगा सीधा फायदा, जाम से मिलेगी राहत, जानें पूरी डिटेल्स
सरकार सड़क व्यवस्था में सुधार के लिए अनेक कदम उठा रही है। बता दें ट्रैफिक जाम को खत्म करने के लिए अनेक योजनाएं पर काम भी चालू है।
National Highway: सरकार सड़क व्यवस्था में सुधार के लिए अनेक कदम उठा रही है। बता दें ट्रैफिक जाम को खत्म करने के लिए अनेक योजनाएं पर काम भी चालू है। इस बीच खबर भी आ रही है कि जीएमडीए तीन नैशनल हाइवे जोड़ने के प्लान बना रहा है।
इसके तहत दिल्ली- जयपुर एनएच48, गुरुग्राम- अलवर एनएच248A और गुरुग्राम महरौली एनएच148A को जोड़ा जाएगा। आपको बता दें इससे करीब डेढ़ लाख वाहनों को सीधा फायदा होगा।
इस प्रॉजेक्ट पर तेजी से काम होने की उम्मीद उस समय जगी, जब प्रदेश के चीफ सेकेट्री ने जीएमडीए के एक सौ करोड़ से अधिक के सभी प्रॉजेक्ट की समीक्षा कर काम शुरू करने के आदेश दिए। यह मीटिंग चंडीगढ़ में हुई। कयास लगये लगाए जा रहे हैं कि इसी महीने इसकी डीपीआर तैयार हो सकती है।
इस प्रॉजेक्ट के तहत गांव घाटा से वाटिका चौक तक तीन अंडर पास, दोनों ओर दो- दो लेन की सर्विस लेन बनेगी। फुटपाथ, ड्रेन और सीवर लाइन आदि का काम होगा। इसके अलावा वाटिका चौक से पहले बादशाहपुर की ओर कलेवरलीफ से बादशाहपुर के आगे तक सोहना ऐलिवेटिड पर कनेक्ट किया जाएगा।
इसी प्रकार NH-48 पर राजीव चौक के निकट बेरीवाला आग साइड से क्लोवरलीफ से ही सोहना रोड ऐलिवेटेड पर स्टेडियम से आगे गांव इस्लामपुर के पास कनेक्ट किया जाएगा।
जीएमडीए के इस प्रॉजेक्ट में एनएचएआई का भी सहयोग लिया जाएगा। दोनों विभाग इसके लिए मिलकर काम करेंगे। जीएमडीए के अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इसी साल दिसंबर से पहले इस प्रोजेक्ट की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
वाटिका चौक से हाइवे पर खैड़कीदौला के निकट दूसरे फेज में 2031 तक प्रोजेक्ट पर काम करने का प्लान जीएमडीए का है। इससे पहले यहां पर स्पेशल रिपेयर इस साढ़े सात किलोमीटर रोड की होगी।