Mustard Price: खराब मौसम के होने के कारण बड़े सरसों के दाम, तेल की कीमत में होगा उछाल
हरियाणा:- Mustard Price, पिछले दिनों हुई बारिश और खराब मौसम के कारण सरसों के दामों में बढ़ोतरी हुई है. सरसों के दाम ₹100 से 250 तक बढ़ गए हैं. मंडियों में आवक कम हो गए, जिनके कारण दाम बढ़ गए. वर्तमान में सरसों 5000 से लेकर ₹5450 प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रही है.
फसल भीगने के कारण मंडियों में नहीं ला पा रहे हैं किसान
बता दें कि पिछले 4 दिनों से मौसम बहुत खराब चल रहा है जिससे सरसों की फसल में करीब 20% तक नुकसान हुआ है. फसल भीग जाने के कारण किसान मंडियों में फसल को बेचने के लिए नहीं ला पा रहे हैं. इस सीजन में अचानक आवक कम होने के कारण सरसों के दाम बढ़ गए हैं. जहां पहले सरसों 4500 से 5200 प्रति क्विंटल बिक रही थी वहीं आज 5000 से 5450 रुपए प्रति क्विंटल बिक रही है.
किन मानकों पर तय हो रहा सरसों का दाम
मंडियों में खरीदार सरसों में नमी की प्रतिशतता और तेल की मात्रा के आधार पर रेट तय कर रहे हैं. अगर सरसों में 7 परसेंट की नमी है और 42 परसेंट तेल की मात्रा है तो इसे 5450 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जा रहा है. वही जैसे-जैसे तेल की मात्रा कम होगी और नमी की प्रतिशतता बढ़ेगी तो रेट भी कम तय होंगे.
20 मार्च से सरकारी खरीद करने के दावे फेल
मार्केटिंग बोर्ड के जिला परिवर्तन राम मेहर सिंह जागलान सहित प्रशासन ने 20 मार्च को सरसों की सरकारी खरीद का दावा किया था, लेकिन दावे के 2 दिन बाद तक भी खरीदारी शुरू नहीं हो पाई है. जिले की मंडियों में सरकार के यह दावे फेल होते नजर आए. इस कारण से किसानों को अपनी फसल को कम दामों में बेचना पड़ रहा है. जिनसे उन्हें आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ेगा.
जिलों की मंडियों में अब तक 66,335 क्विंटल सरसों आ चुकी है. जिनमें नूंह मंडी में 7149, तावडू में 16696, फिरोजपुर झिरका में 7659, और मुहाना मंडी में 34,831 क्विंटल सरसों आ चुकी है.