Join Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
हरियाणा न्यूज

Mustard Price: खराब मौसम के होने के कारण बड़े सरसों के दाम, तेल की कीमत में होगा उछाल

हरियाणा:- Mustard Price, पिछले दिनों हुई बारिश और खराब मौसम के कारण सरसों के दामों में बढ़ोतरी हुई है. सरसों के दाम ₹100 से 250 तक बढ़ गए हैं. मंडियों में आवक कम हो गए, जिनके कारण दाम बढ़ गए. वर्तमान में सरसों 5000 से लेकर ₹5450 प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रही है.

Mustard Price

फसल भीगने के कारण मंडियों में नहीं ला पा रहे हैं किसान

बता दें कि पिछले 4 दिनों से मौसम बहुत खराब चल रहा है जिससे सरसों की फसल में करीब 20% तक नुकसान हुआ है. फसल भीग जाने के कारण किसान मंडियों में फसल को बेचने के लिए नहीं ला पा रहे हैं. इस सीजन में अचानक आवक कम होने के कारण सरसों के दाम बढ़ गए हैं. जहां पहले सरसों 4500 से 5200 प्रति क्विंटल बिक रही थी वहीं आज 5000 से 5450 रुपए प्रति क्विंटल बिक रही है.

किन मानकों पर तय हो रहा सरसों का दाम

मंडियों में खरीदार सरसों में नमी की प्रतिशतता और तेल की मात्रा के आधार पर रेट तय कर रहे हैं. अगर सरसों में 7 परसेंट की नमी है और 42 परसेंट तेल की मात्रा है तो इसे 5450 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जा रहा है. वही जैसे-जैसे तेल की मात्रा कम होगी और नमी की प्रतिशतता बढ़ेगी तो रेट भी कम तय होंगे.

20 मार्च से सरकारी खरीद करने के दावे फेल

मार्केटिंग बोर्ड के जिला परिवर्तन राम मेहर सिंह जागलान सहित प्रशासन ने 20 मार्च को सरसों की सरकारी खरीद का दावा किया था, लेकिन दावे के 2 दिन बाद तक भी खरीदारी शुरू नहीं हो पाई है. जिले की मंडियों में सरकार के यह दावे फेल होते नजर आए. इस कारण से किसानों को अपनी फसल को कम दामों में बेचना पड़ रहा है. जिनसे उन्हें आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ेगा.

जिलों की मंडियों में अब तक 66,335 क्विंटल सरसों आ चुकी है. जिनमें नूंह मंडी में 7149, तावडू में 16696, फिरोजपुर झिरका में 7659, और मुहाना मंडी में 34,831 क्विंटल सरसों आ चुकी है.

Tushar Tanwar

नमस्कार मेरा नाम तुषार तंवर है. मैं 2022 से हरियाणा न्यूज़ टुडे पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रहा हूं. मैंने आर्ट्स से बी ए की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करता हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब और ऑटोमोबाइल से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुँचाता हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं साथ ही नई गाड़ियों के बारे में जानकारी मिलती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button