Motion Sensing LED : बिना बिजली के सबसे ज्यादा रोशनी करेगी यह लाइट! बस घर के बाहर लगा कर भूल जाएं , अपने आप ऑन और ऑफ होगी 1
नई दिल्ली :- Motion Sensing LED, यदि आप अपने घर की छत या फिर किसी गार्डन में लाइटिंग करना चाहते हैं, तो आप सोचते होंगे कि कौन सी लाइट लगवाई जाए क्योंकि बाहर रहने की वजह से यह जल्दी खराब भी हो जाती हैं. क्योंकि यह मौसम की मार बिल्कुल भी नहीं जेल पाती यदि आप भी अच्छी खासी लाइटिंग आउटडोर में जाते हैं परंतु कम बजट में ही यह सब करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए ऐसी लाइटिंग के बारे में बताने आए हैं. जो आपके लिए किफायती भी है और साथ ही साथ इसे इस्तेमाल करने के लिए बिजली की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी यह लाइटिंग सोलर पावर्ड है. और इसमें ऐसी तकनीक का प्रयोग किया गया है. जो आपके होश उड़ा देगी यदि आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो चलिए आज हम इसके बारे में आपको बताते हैं.
कौन सी है ये लाइट
जिस डिवाइस की हम बात करने जा रहे हैं दरअसल उसका नाम Homehop Solar Motion Sensor Wall Light for Outdoor Home Garden Waterproof LED Lamp है, यह वास्तव में एक मोशन सेंसिंग सोलर लाइट है. जोकि मार्केट में काफी ट्रेंडिंग में भी है. इस लाइट को जलाने के लिए बिजली की जरुरत नहीं पड़ती है, क्योकि इस लाइट में लगे हुए सोलर पैनल की वजह से जो इसे घंटो तक रोशनी देने की शक्ति देता है. धूप में यह लाइटिंग अच्छी तरह से चार्ज भी हो जाती है और फिर आप इसका प्रयोग भी कर सकते हैं.
क्या है इसकी कीमत और खासियत
ये एक एलईडी लाइट यूनिट होता है जिसमें की बैटरी लगाई जाती है. यह बैटरी इस यूनिट में लगे हुए सोलर पैनल की वजह से चार्ज होती हैं. इसमें एक खास बात यह है कि इस लाइटिंग में एक मोशन सेंसर भी है. जो किसी स्विच की तरह ही काम करता है. मतलब कि जब भी कोई व्यक्ति इस लाइटिंग के सामने से गुजरेगा यह अपने आप ऑन हो जाएगी और 30 सेकंड या कम समय में अपने आप ऑफ हो जाती हैं. इस लाइटिंग की कीमत अमेजॉन पर केवल ₹1649 है और यह आपके घर की बिजली का बिल भी कम कर सकती है.