Mobile Phones History: ये था दुनिया का सबसे पहला मोबाइल फ़ोन, वजन इतना की पकड़ना हो जाये मुश्किल
नई दिल्ली:-Mobile Phones History, आज तक के इतिहास में फोन का आविष्कार यह बहुत बड़ा अविष्कार माना जाता है. मोबाइल फोन के आने से मनुष्य का जीवन सरल हो गया है. एक ईट के बराबर बड़े पत्थर वाले फोन से लेकर आज एक हाथ की हथेली जितना अत्याधुनिक कंप्यूटर हमारी जेब में रखा हुआ होता हैं. मोबाइल अपने बदलाव के साथ का सफर बहुत ही मुश्किल के द्वारा तय करता है. आज यह हमारी दिनचर्या का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है. इसके बिना दिन में सभी कार्य को करना मुश्किल हो गया है. मोबाइल फोन से अब यह स्मार्टफोन बन चुका है. यह एक ऐसा डिवाइस होता है. जो कई कामों को कुछ ही मिनटों में आसानी से पढ़ सकता है.
क्या आपको पता हैं दुनिया का पहला मोबाइल फोन किसने बनाया था?
दुनिया का पहला मोबाइल फोन को बनाने वाले इंजीनियर का नाम मार्टिन कपूर है.
पहले मोबाइल की पहली कंपनी (Mobile Phones History)
बता दे कि विश्व का पहला मोबाइल फोन Motorola कंपनी के द्वारा बनाया गया था. विश्व में 3 अप्रैल 1973 को मोबाइल फोन का पहली बार प्रयोग किया गया था. इस मोबाइल फोन को अमेरिकी इंजीनियर Martin Kapoor के द्वारा बनाया गया था. यदि आसान भाषा में कहे तो विश्व का पहला मोबाइल फोन 3 अप्रैल 1973 को लांच किया गया था .यदि कंपनी की बात करें तो पहला मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला थी.
मात्र 30 मिनट तक ही हो पाती थी बात (Mobile Phones History)
बता दे कि अमेरिकन इंजीनियर मार्टिन कूपर के द्वारा जो मोबाइल फ़ोन बनाया गया था. उसका वज़न लगभग 2 KG से भी ज्यादा के आस पास था. इसके प्रयोग के लिए एक बड़ी बैटरी को कंधे पर लटका कर चलना पड़ता था .इसके अलावा यह एक बार चार्ज होने के बाद दुनिया के पहले मोबाइल से सिर्फ 30 मिनट तक ही बात की जा सकती थी और इसके साथ ही इसे दोबारा चार्ज करने में 10 घंटे का समय लगता था. 1973 में बने मोबाइल फोन की प्राइस की अगर बात की जाए तो इसकी प्राइस लगभग 2700 अमेरिकी डॉलर के आस पास थी.