Middle Class New Car : मारुति सुजुकी अल्टो 800 के बेहतरीन और लग्जरी फीचर
ऑटोमोबाइल :- मिडल क्लास फैमिली के लिए बहुत ही बड़ा धमाका ऑफर आ गया है. सभी लोग चाहते हैं कि कम पैसों में अच्छी गाड़ियां खरीदने के लिए और उनकी तलाश कर रहे हैं. उनके लिए एक अच्छी गाड़ी आ गई है इसके फीचर्स देखकर आप सभी लोग हैरान हो जाएंगे इसका लुक भी काफी अच्छा है.
New Car Middle Class
मिडिल क्लास लोगों की छोटी एसयूवी मारुति अल्टो 800 खरीदे. 3.45 लाख रुपए से भी कम में देगी शानदार 35 kmph की माइलेज. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने bs6 मॉडल का इंजन भी लॉन्च कर दिया है. कार के नए वेरिएंट में पहले से ज्यादा सुरक्षा मानक दिए गए हैं. कार को कंपनी तीन वैरीअंट के साथ लॉन्च कर सकती हैं.
अल्टो 800 कार में bs6 वाले इंजन के साथ कई बदलाव
नई मारुति अल्टो 800 कार में bs6 वाले इंजन के साथ कई बदलाव देखने को मिलते हैं. नई आल्टो 800 में नए डिजाइन का बंपर और साइड फेडरल दिए गए हैं. मारुति अल्टो 800 कार को डेस बोर्ड और सीटों दोनों ड्यूलटोन कलर थीम दी गई है. मारुति ने कार में एक ब्लूटूथ से लेंस स्मार्ट प्लेट डाल दिया है. इसमें आप अपने स्मार्टफोन को लगाकर कार को स्क्रीन टच की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.
नई मारुति सुजुकी अल्टो 800 में ड्राइवर एयरबैग बीएस एबी डी रियल पार्किंग सेंसर ड्राइवर को ड्राइवर सीट बेल्ट रिमांडर अलर्ट सिस्टम के साथ ही स्पीड अलर्ट सिस्टम भी दिया गया है. मारुति अल्टो 800 डुअल एयरबैग कार के टॉप वैरियंट वीएक्सआई में मिलेगा मारुति कार के टॉप वेरिएंट में प्लेस एंट्री जैसे धमाकेदार फीचर्स देखने को मिलता है.
3.40 लाख रुपए से भी कम में देगी शानदार 35 kmph की माइलेज
नई मारुति सुजुकी अल्टो में 796 सीसी का f8d सिलेंडर इंजन दिया गया है. यह इंजन 69 एनएम टॉर्च के साथ 47 बीएचपी पावर जनरेटर करता है. कार में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी का दावा है कि कार 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. कार के bs6 इंजन में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर लेवल पर कई चेंज किए गए हैं.